रायपुर : केंद्रीय चुनाव आयोग पर भाजपा को समर्थन करने के कई तरह के आरोप लग रहे हैं. वहीं अब नगरीय निकाय मंत्री शिवकुमार डहरिया ने भी इन आरोपों का समर्थन करते हुए कहा है कि अब चुनाव आयोग भी निष्पक्ष नहीं रहा है.
मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मोदी द्वारा पूरे देश के संवैधानिक संस्थाओं जैसे सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग को भी राजनीति का अखाड़ा बनाया है जो की देश की प्रजातंत्र के लिए नुकसानदायक है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आरएसएश देश के संविधान को बदलने का प्रयास कर रहा है.
बता दें कि एक प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से 4 मई के बाद आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर किसी तरह की बैठक नहीं की गई है. इसके पहले 3 मई को आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को उनके खिलाफ दर्ज आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर क्लीन चिट दी थी.