रायपुर: कांग्रेस भवन में बुधवार को बयान देते देते कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी कुछ ऐसा बोल गए कि बाद में खुद को ही जोरदार ठहाके लगाने से नहीं रोक पाए.
बीजेपी सांसदों के टिकट काटे जाने पर कांग्रेस भवन में शैलेश नितिन त्रिवेदी प्रतिक्रिया दे रहे थे. इसी बीच उन्होंने होली की जगह दिवाली बोल दिया. बाद में उन्हें जब बताया गया कि दिवाली नहीं होली है. इसके बाद फिर जोरदार ठहाके लगाए.
बता दें कि कांग्रेस भवन में बाइट देने के पहले ही भांगयुक्त मिठाई बाटी गई थी, जिसका सेवन शैलेश नितिन त्रिवेदी ने भी किया था. हो सकता है कि इसी भांगयुक्त मिठाई का असर उनके बयान में देखने को मिला, जिसकी वजह से वे होली की जगह दिवाली बोल गए. हालांकि जब तक अपनी गलती सुधारते तब तक कैमरे में उनका बयान रिकॉर्ड हो गया.