ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड, नारायणपुर में न्यूनतम तापमान दर्ज - नारायणपुर में न्यूनतम तापमान दर्ज

छत्तीसगढ़ में हल्की और गुलाबी ठंड की शुरुआत हो चुकी है. प्रदेश में सर्दी और कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. बुधवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड
छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 9:44 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में हल्की और गुलाबी ठंड की शुरुआत हो चुकी है. पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म होने के बाद फिर एक बात प्रदेश में उत्तर से शुष्क और ठंडी हवाओं का आगमन हो रहा है. बुधवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान नारायणपुर में 8.6 डिग्री दर्ज किया गया है. जबकि सबसे अधिक न्यूनतम तापमान राजनांदगांव में 16.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि नारायणपुर की तुलना में लगभग 8 डिग्री अधिक है. आने वाले दिनों में सर्दी और कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

यह भी पढ़ें: CG Fuel Price 2022: छत्तीसगढ़ के सभी जिले में पेट्रोल डीजल के ताजा रेट

प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि "प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ खत्म होने के बाद फिर एक बार उत्तर से शुष्क और ठंडी हवाओं का आगमन हो रहा है. जिसके कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. बुधवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है."

  • ' class='align-text-top noRightClick twitterSection' data=''>

छत्तसीगढ़ के शहरों का तापमान

स्थानअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
रायपुर29.7 डिग्री15.6 डिग्री
माना एयरपोर्ट29.2 डिग्री15.2 डिग्री
बिलासपुर28.4 डिग्री13.2 डिग्री
पेंड्रा रोड26.4 डिग्री11.6 डिग्री
अंबिकापुर22.7 डिग्री9.7 डिग्री
जगदलपुर29.8 डिग्री10.2डिग्री
दुर्ग30.2 डिग्री14 डिग्री
राजनांदगांव29 डिग्री16 डिग्री

रायपुर: छत्तीसगढ़ में हल्की और गुलाबी ठंड की शुरुआत हो चुकी है. पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म होने के बाद फिर एक बात प्रदेश में उत्तर से शुष्क और ठंडी हवाओं का आगमन हो रहा है. बुधवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान नारायणपुर में 8.6 डिग्री दर्ज किया गया है. जबकि सबसे अधिक न्यूनतम तापमान राजनांदगांव में 16.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि नारायणपुर की तुलना में लगभग 8 डिग्री अधिक है. आने वाले दिनों में सर्दी और कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

यह भी पढ़ें: CG Fuel Price 2022: छत्तीसगढ़ के सभी जिले में पेट्रोल डीजल के ताजा रेट

प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि "प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ खत्म होने के बाद फिर एक बार उत्तर से शुष्क और ठंडी हवाओं का आगमन हो रहा है. जिसके कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. बुधवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है."

  • ' class='align-text-top noRightClick twitterSection' data=''>

छत्तसीगढ़ के शहरों का तापमान

स्थानअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
रायपुर29.7 डिग्री15.6 डिग्री
माना एयरपोर्ट29.2 डिग्री15.2 डिग्री
बिलासपुर28.4 डिग्री13.2 डिग्री
पेंड्रा रोड26.4 डिग्री11.6 डिग्री
अंबिकापुर22.7 डिग्री9.7 डिग्री
जगदलपुर29.8 डिग्री10.2डिग्री
दुर्ग30.2 डिग्री14 डिग्री
राजनांदगांव29 डिग्री16 डिग्री
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.