रायपुर: शासकीय नर्सिंग कॉलेज और सोसाइटी ऑफ मिडवाइव्स ऑफ इंडिया रायपुर में ‘सामान्य प्रसव हर महिला का मूल अधिकार’ विषय पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करा रही है. आज (26 सितंबर) से पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
26 सितंबर से 28 सितंबर तक चलने वाले सम्मेलन में देशभर से आमंत्रित विशेषज्ञ सामान्य प्रसव के महत्व और तकनीक के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे. कार्यक्रम में भारत सरकार, विश्व स्वास्थ्य संगठन, UNICEF और सोसाइटी ऑफ मिडवाइव्स ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं. सम्मेलन में कई शोध पत्र भी प्रस्तुत किए जाएंगे.
सामान्य प्रसव को बढ़ावा देने का अभियान
सम्मेलन में नर्सों, पैरामेडिकल स्टॉफ और नर्सिंग छात्र-छात्राओं के लिए सामान्य प्रसव से संबंधित कौशल, तकनीक और श्रेष्ठ प्रचलनों का प्रदर्शन भी किया जाएगा. सम्मेलन के पहले दिन दोपहर एक बजे सामान्य प्रसव को बढ़ावा देने और लोगों को जागरूक करने देशव्यापी सामान्य प्रसव अभियान (Normal Birth Campaign) लांच किया जाएगा. इसमें बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे.
पढ़े:रायपुर में होगा सातवां राष्ट्रीय अधिवेशन, मौलिक अधिकारों पर चर्चा के लिए जुटेंगे देशभर के दिग्गज
नर्सिंग छात्राओं को मिलेगी तकनीकी ज्ञान
राष्ट्रीय परिवार और स्वास्थ्य सर्वेक्षण के आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में सिजेरियन प्रसव की संख्या तेजी से बढ़ रही है. सम्मेलन के दौरान ‘कौशल मॉल’ का भी आयोजन किया जाएगा. इसमें शासकीय और निजी अस्पतालों में कार्यरत नर्सेस, एएनएम और जीएनएम के साथ ही Bsc और Msc नर्सिंग की छात्राओं को बेहतर प्रसव तकनीक के अभ्यास का मौका दिया जएगा.