ETV Bharat / state

CG Rajyotsava 2022 : राज्योत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था होगी सख्त, सादी वर्दी में भी होगी पुलिस - साइंस कॉलेज ग्राउंड

CG Rajyotsava 2022 रायपुर में हर साल की तरह इस साल भी राज्य स्थापना के 23 वें वर्षगांठ के अवसर पर 1 से 3 नवंबर तक 3 दिवसीय राज्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन को लेकर राजधानी में पुलिस की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. आयोजन स्थल एयरपोर्ट और जिन होटलों में कलाकार रुकेंगे वहां पर भी पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी, इसके साथ ही शहर के चौक चौराहों पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भी लगाई जाएगी. पुलिस के अधिकारी और जवान सादी वर्दी में भी शहर में तैनात रहेंगे. पुलिस की माने तो पूरे शहर में प्रदेश भर के 1000 पुलिस के अधिकारी और जवान इस राज्य उत्सव के दौरान तैनात रहेंगे.

राज्योत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सख्त
राज्योत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सख्त
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 6:16 PM IST

Updated : Oct 31, 2022, 3:46 PM IST

रायपुर : 1 से 3 नवंबर तक 3 दिवसीय राज्य उत्सव के आयोजन को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर (CG Rajyotsava 2022 ) है. शहर एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि "1 से 3 नवंबर तक साइंस कॉलेज ग्राउंड में नेशनल ट्राइबल फेस्टिवल और राज्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. पुलिस की समुचित सुरक्षा व्यवस्था की गई है. प्रदेश के अन्य जिलों से पुलिस के अधिकारी और जवान भी तैनात किए गए हैं. 29 और 30 अक्टूबर को पुलिस के अधिकारी और जवान रिहर्सल करेंगे. इसके साथ ही शहर के कई जगहों पर पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी सादी वर्दी में भी तैनात (Security tightened during Rajyotsav in raipur ) रहेंगे."

कब से हो रहा आयोजन : राजधानी रायपुर में राज्य उत्सव के दौरान तीसरी बार राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. ट्राइबल डांस फेस्टिवल के रूप में एक महत्वपूर्ण परंपरा की शुरुआत छत्तीसगढ़ में की गई है. यह प्रयास न केवल छत्तीसगढ़ के लिए बल्कि देश और पूरी दुनिया के जनजातीय समुदायों के आपसी मेलजोल कला संस्कृतियों के आदान-प्रदान के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा.

ये भी पढ़ें- राज्योत्सव के दिन राजकीय अवकाश की घोषणा

नौ देशों के कलाकार ले रहे हिस्सा : इस आयोजन में भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के जनजाति कलाकारों की टीमों के साथ 9 देशों के जनजाति कलाकार की टीमें भी इस राज्य उत्सव में अपनी प्रस्तुति देंगे. इस आयोजन में लगभग 1500 कलाकार शामिल होंगे, जिसमें 1400 कलाकार भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के हैं, और लगभग 100 कलाकार विदेशों के होंगे.

रायपुर : 1 से 3 नवंबर तक 3 दिवसीय राज्य उत्सव के आयोजन को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर (CG Rajyotsava 2022 ) है. शहर एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि "1 से 3 नवंबर तक साइंस कॉलेज ग्राउंड में नेशनल ट्राइबल फेस्टिवल और राज्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. पुलिस की समुचित सुरक्षा व्यवस्था की गई है. प्रदेश के अन्य जिलों से पुलिस के अधिकारी और जवान भी तैनात किए गए हैं. 29 और 30 अक्टूबर को पुलिस के अधिकारी और जवान रिहर्सल करेंगे. इसके साथ ही शहर के कई जगहों पर पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी सादी वर्दी में भी तैनात (Security tightened during Rajyotsav in raipur ) रहेंगे."

कब से हो रहा आयोजन : राजधानी रायपुर में राज्य उत्सव के दौरान तीसरी बार राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. ट्राइबल डांस फेस्टिवल के रूप में एक महत्वपूर्ण परंपरा की शुरुआत छत्तीसगढ़ में की गई है. यह प्रयास न केवल छत्तीसगढ़ के लिए बल्कि देश और पूरी दुनिया के जनजातीय समुदायों के आपसी मेलजोल कला संस्कृतियों के आदान-प्रदान के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा.

ये भी पढ़ें- राज्योत्सव के दिन राजकीय अवकाश की घोषणा

नौ देशों के कलाकार ले रहे हिस्सा : इस आयोजन में भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के जनजाति कलाकारों की टीमों के साथ 9 देशों के जनजाति कलाकार की टीमें भी इस राज्य उत्सव में अपनी प्रस्तुति देंगे. इस आयोजन में लगभग 1500 कलाकार शामिल होंगे, जिसमें 1400 कलाकार भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के हैं, और लगभग 100 कलाकार विदेशों के होंगे.

Last Updated : Oct 31, 2022, 3:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.