ETV Bharat / state

स्काउट गाइड के आवंटन राशि में भ्रष्टाचार के आरोप, जांच की मांग

जी स्वामी ने प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान जी स्वामी ने स्काउट गाइड के नाम पर आने वाली सालाना राशि और जमीन आवंटन में भ्रष्टाचार और अनियमितता का आरोप लगाते हुए विस्तार से मीडिया को जानकारी दी.

author img

By

Published : Jun 6, 2019, 1:09 PM IST

Updated : Jun 6, 2019, 6:17 PM IST

स्काउट गाइड के आवंटन राशि में भ्रष्टाचार के आरोप

रायपुर: भारत स्काउट गाइड के आजीवन सदस्य जी स्वामी ने प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान जी स्वामी ने स्काउट गाइड के नाम पर आने वाली सालाना राशि और जमीन आवंटन में भ्रष्टाचार और अनियमितता का आरोप लगाते हुए विस्तार से मीडिया को जानकारी दी.

स्काउट गाइड के आवंटन राशि में भ्रष्टाचार के आरोप

जमीन होने के बाद भी खरीदी गई जमीन
बता दें कि इस दौरान जी स्वामी ने बताया कि स्काउट गाइड के नाम पर अशासकीय अनुदान हर साल आवंटित किया जाता है, लेकिन इस राशि का दुरुपयोग हो रहा है. स्काउट एवं गाइड्स को शासन द्वारा 11 एकड़ भूमि सिमगा के पास खरीदा गया है. इस जगह को उपयोग न करके फिर से अभनपुर के पास 1 एकड़ जमीन खरीदा गया और इस तरह से संस्था को आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया है.

अनशन पर बैठने की चेतावनी
मामले में जी स्वामी ने बताया कि राज्य मुख्यालय के कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल द्वारा एक एकड़ स्वयं की जमीन को स्वयं को ही बिक्री कर संस्था को आर्थिक क्षति पहुंचाई गई है. इसकी भी जांच की जाए. अगर इस प्रेस वार्ता के बाद इस भ्रष्टाचार की और अनियमितता जांच नहीं होती है तो जी स्वामी अनशन पर भी बैठने की तैयारी कर रहे हैं.

रायपुर: भारत स्काउट गाइड के आजीवन सदस्य जी स्वामी ने प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान जी स्वामी ने स्काउट गाइड के नाम पर आने वाली सालाना राशि और जमीन आवंटन में भ्रष्टाचार और अनियमितता का आरोप लगाते हुए विस्तार से मीडिया को जानकारी दी.

स्काउट गाइड के आवंटन राशि में भ्रष्टाचार के आरोप

जमीन होने के बाद भी खरीदी गई जमीन
बता दें कि इस दौरान जी स्वामी ने बताया कि स्काउट गाइड के नाम पर अशासकीय अनुदान हर साल आवंटित किया जाता है, लेकिन इस राशि का दुरुपयोग हो रहा है. स्काउट एवं गाइड्स को शासन द्वारा 11 एकड़ भूमि सिमगा के पास खरीदा गया है. इस जगह को उपयोग न करके फिर से अभनपुर के पास 1 एकड़ जमीन खरीदा गया और इस तरह से संस्था को आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया है.

अनशन पर बैठने की चेतावनी
मामले में जी स्वामी ने बताया कि राज्य मुख्यालय के कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल द्वारा एक एकड़ स्वयं की जमीन को स्वयं को ही बिक्री कर संस्था को आर्थिक क्षति पहुंचाई गई है. इसकी भी जांच की जाए. अगर इस प्रेस वार्ता के बाद इस भ्रष्टाचार की और अनियमितता जांच नहीं होती है तो जी स्वामी अनशन पर भी बैठने की तैयारी कर रहे हैं.

Intro:CG_RPR_0606_RITESH_JACH KI MAANG_SHBT

रायपुर भारत स्काउट गाइड के आजीवन सदस्य जी स्वामी ने स्काउट गाइड के नाम पर आने वाली सालाना राशि और जमीन आवंटन में भ्रष्टाचार और अनियमितता की जांच की मांग को लेकर राजधानी के मोती बाग स्थित प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता का किया आयोजन और कहा कि इसके पहले भी मीडिया ने इस तरह की अनियमितता और भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया था इसलिए उन्होंने प्रेस वार्ता के माध्यम से भारत स्काउट गाइड्स में क्या और किस तरह की भ्रष्टाचार और अनियमितता बढ़ती जा रही है इसकी जानकारी विस्तार से देने के लिए मीडिया के समक्ष आए


भारत स्काउट गाइड के आजीवन सदस्य जी स्वामी का कहना है कि स्काउट गाइड के नाम पर अशासकीय अनुदान हर साल आवंटित किया जाता है लेकिन इस राशि का दुरुपयोग हो रहा है स्काउट एवं गाइड्स को शासन द्वारा 11 एकड़ भूमि सिमगा के पास खरीदा गया है इस जगह को उपयोग ना करके फिर से अभनपुर के पास 1 एकड़ जमीन खरीदा गया और इस तरह से संस्था को आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया है जिसकी जांच कराई जाए जी स्वामी ने बताया कि राज्य मुख्यालय के कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल द्वारा 1 एकड़ जमीन स्वयं की जमीन को स्वयं की बिक्री कर संस्था को आर्थिक क्षति पहुंचाई गई है इसकी भी जांच की जाए अगर इस प्रेस वार्ता के बाद इस भ्रष्टाचार की और अनियमितता जांच नहीं होती है तो जी स्वामी अनशन पर भी बैठने की तैयारी कर रहे हैं


बाइट जी स्वामी आजीवन सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य भारत स्काउट गाइड्स रायपुर


रितेश तंबोली ईटीवी भारत रायपुर





Body:CG_RPR_0606_RITESH_JACH KI MAANG_SHBT


Conclusion:CG_RPR_0606_RITESH_JACH KI MAANG_SHBT

Last Updated : Jun 6, 2019, 6:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.