ETV Bharat / state

School Opening Festival In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ शाला प्रवेश उत्सव के पहले दिन खिले बच्चों के चेहरे, स्कूल खुलने पर जताई खुशी - शाला प्रवेश उत्सव के पहले दिन

School Opening Festival In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में शाला प्रवेशोत्सव के साथ ही स्कूलों की शुरुआत हुई. बारिश के बाद भी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति पचास फीसदी के आसपास रही.शिक्षकों की माने तो आने वाले दिनों में संख्या बढ़ेगी. ईटीवी भारत ने भी शाला प्रवेशोत्सव के दौरान स्कूलों का जायजा लिया. Chhattisgarh Shala Pravesh Utsav

School Opening Festival In Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के स्कूलों में पचास फीसदी से ज्यादा अटेंडेंस
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 4:04 PM IST

Updated : Jun 26, 2023, 11:51 PM IST

शाला प्रवेश उत्सव के पहले दिन खिले बच्चों के चेहरे

रायपुर : छत्तीसगढ़ में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई शुरु हो गई है.जिसे लेकर पूरे प्रदेश में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया. छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में सुबह से ही बारिश हो रही थी.लिहाजा स्कूलों में बच्चों की संख्या कम रही.बावजूद इसके स्कूल खुलने पर बच्चों ने खूब मौज मस्ती की.गर्मियों की छुट्टियों के बाद बच्चे अपने पुराने दोस्तों से मिलकर खुश थे.ईटीवी भारत की टीम ने शहर के अलग-अलग स्कूलों का जायजा लिया और स्टूडेंट्स से बातचीत की.


जेएन पाण्डेय स्कूल में कैसा रहा माहौल :ईटीवी भारत की टीम सबसे पहले जेएन पांडेय स्कूल पहुंची. जहां राज्यस्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया. स्कूल के विद्यार्थी विनायक बाघ के मुताबिक स्कूल में सभी लोग कार्यक्रम में जुटे हुए थे.बच्चे अपने दोस्त का इंतजार कर रहे थे. काफी दिन होने के कारण कई बच्चे अपने पुराने दोस्तों से मुलाकात नहीं कर सके थे. वहीं कुछ छात्रों के मुताबिक वो बोर्ड क्लास में है.इसलिए पुलिस सर्विस में जाना चाहते है.इसके लिए बारहवीं पास करने के बाद यूपीएससी की तैयारी करेंगे.


जेआर दानी कन्या शाला का क्या था हाल : इसके बाद ईटीवी भारत की टीम जेआर दानी कन्या शाला पहुंची. स्कूल की छात्राओं ने बताया कि उन्हें स्कूल आकर बहुत अच्छा लगा रहा है. 12वीं कक्षा की छात्रा तनु साहू के मुताबिक स्कूल का आज पहला दिन था, स्कूल आकर अच्छा लगा. बारिश के कारण मौसम सुहाना हो गया है. बारहवीं बोर्ड के कारण अच्छे से पढ़ाई करके अच्छे नंबर लाना लक्ष्य है.इसके अलावा भी कई छात्रों ने अपनी प्रतिक्रिया स्कूल खुलने पर दी है.


"हमें बहुत अच्छा लग रहा है कि बड़े दिनों बाद छुट्टियां खत्म हुई और हम स्कूल आए हैं, बहुत अच्छा लग रहा है सभी से मिलकर.दोस्तों से बड़े दिन बाद मिलकर बहुत खुशी हो रही है." श्रेयांशु मिश्रा, छात्र,जेआर दानी स्कूल

" इस बार स्कूल 10 दिनों की देरी से खुल रही है, हम सभी स्टूडेंट बेहद उत्साहित हैं स्कूल आकर. इस बार 10वीं बोर्ड की परीक्षा है. ऐसे में मेरा प्रयास रहेगा कि शुरुआत से ही हम अच्छी तरह से तैयारी करें और बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर लेकर आएं" पूजा कन्नौजे,छात्रा,जेआर दानी स्कूल

" स्कूल का पहला दिन मजेदार रहा .हमने दोस्तों के साथ मिलकर बहुत सारी मस्ती की . बारिश की वजह से स्कूल में कम लोग आए थे लेकिन पहला दिन हमारा अच्छा बीता." राधिका साहू, छात्रा,जेआर दानी स्कूल



नए अवतार में शान्ति नगर का पीजी उमाठे स्कूल : शांति नगर स्थित पीजी उमाठे कन्या शाला अब स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना में शामिल हो गया है, ऐसे में अब स्कूल नए अंदाज में नजर आ रहा है, ईटीवी भारत ने स्कूल के विद्यार्थियों से बातचीत की.

" मुझे पहले दिन स्कूल आकर बहुत अच्छा लग रहा है, स्कूल के शिक्षक भी बहुत अच्छे हैं, आज मैंने अपने दोस्तों से मुलाकात की आज से ही हमारी पढ़ाई शुरू हो गई है." ध्रुव तिवारी, छात्र, कक्षा आठवीं

" पहले दिन स्कूल आकर बहुत अच्छा लग रहा है स्कूल में बहुत सारे विकास कार्य हुए हैं. बहुत दिनों से स्कूल खोलने का हम इंतजार कर रहे थे. स्कूल में आज से ही पढ़ाई शुरू हो गई है .स्कूल के पहले दिन हमने दोस्तों से मुलाकात की .स्कूल का दिन अच्छा रहा ." निधि मिश्रा, छात्रा

Monsoon Entry In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
Monsoon Entry In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में मानसून की कैसी रहेगी रफ्तार, जानिए क्या कहते हैं जानकार ?
Monsoon Entry: छत्तीसगढ़ में किस दिन होगी मानसून की एंट्री, जानिए मौसम का लेखा जोखा


पहले दिन 50 से अधिक प्रतिशत उपस्थिति : पीजी उमाठे स्कूल की शिक्षिका विद्या निगम के मुताबिक बारिश होने के बावजूद भी स्कूल के पहले दिन बच्चों की संख्या अच्छी है. बच्चे बेहद उत्साहित हैं, बच्चों की संख्या आज स्कूल में अच्छी दिखी. पीजी उमाठे स्कूल की हर कक्षा में स्टूडेंट्स की उपस्थिति 50% से अधिक थी.

शाला प्रवेश उत्सव के पहले दिन खिले बच्चों के चेहरे

रायपुर : छत्तीसगढ़ में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई शुरु हो गई है.जिसे लेकर पूरे प्रदेश में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया. छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में सुबह से ही बारिश हो रही थी.लिहाजा स्कूलों में बच्चों की संख्या कम रही.बावजूद इसके स्कूल खुलने पर बच्चों ने खूब मौज मस्ती की.गर्मियों की छुट्टियों के बाद बच्चे अपने पुराने दोस्तों से मिलकर खुश थे.ईटीवी भारत की टीम ने शहर के अलग-अलग स्कूलों का जायजा लिया और स्टूडेंट्स से बातचीत की.


जेएन पाण्डेय स्कूल में कैसा रहा माहौल :ईटीवी भारत की टीम सबसे पहले जेएन पांडेय स्कूल पहुंची. जहां राज्यस्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया. स्कूल के विद्यार्थी विनायक बाघ के मुताबिक स्कूल में सभी लोग कार्यक्रम में जुटे हुए थे.बच्चे अपने दोस्त का इंतजार कर रहे थे. काफी दिन होने के कारण कई बच्चे अपने पुराने दोस्तों से मुलाकात नहीं कर सके थे. वहीं कुछ छात्रों के मुताबिक वो बोर्ड क्लास में है.इसलिए पुलिस सर्विस में जाना चाहते है.इसके लिए बारहवीं पास करने के बाद यूपीएससी की तैयारी करेंगे.


जेआर दानी कन्या शाला का क्या था हाल : इसके बाद ईटीवी भारत की टीम जेआर दानी कन्या शाला पहुंची. स्कूल की छात्राओं ने बताया कि उन्हें स्कूल आकर बहुत अच्छा लगा रहा है. 12वीं कक्षा की छात्रा तनु साहू के मुताबिक स्कूल का आज पहला दिन था, स्कूल आकर अच्छा लगा. बारिश के कारण मौसम सुहाना हो गया है. बारहवीं बोर्ड के कारण अच्छे से पढ़ाई करके अच्छे नंबर लाना लक्ष्य है.इसके अलावा भी कई छात्रों ने अपनी प्रतिक्रिया स्कूल खुलने पर दी है.


"हमें बहुत अच्छा लग रहा है कि बड़े दिनों बाद छुट्टियां खत्म हुई और हम स्कूल आए हैं, बहुत अच्छा लग रहा है सभी से मिलकर.दोस्तों से बड़े दिन बाद मिलकर बहुत खुशी हो रही है." श्रेयांशु मिश्रा, छात्र,जेआर दानी स्कूल

" इस बार स्कूल 10 दिनों की देरी से खुल रही है, हम सभी स्टूडेंट बेहद उत्साहित हैं स्कूल आकर. इस बार 10वीं बोर्ड की परीक्षा है. ऐसे में मेरा प्रयास रहेगा कि शुरुआत से ही हम अच्छी तरह से तैयारी करें और बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर लेकर आएं" पूजा कन्नौजे,छात्रा,जेआर दानी स्कूल

" स्कूल का पहला दिन मजेदार रहा .हमने दोस्तों के साथ मिलकर बहुत सारी मस्ती की . बारिश की वजह से स्कूल में कम लोग आए थे लेकिन पहला दिन हमारा अच्छा बीता." राधिका साहू, छात्रा,जेआर दानी स्कूल



नए अवतार में शान्ति नगर का पीजी उमाठे स्कूल : शांति नगर स्थित पीजी उमाठे कन्या शाला अब स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना में शामिल हो गया है, ऐसे में अब स्कूल नए अंदाज में नजर आ रहा है, ईटीवी भारत ने स्कूल के विद्यार्थियों से बातचीत की.

" मुझे पहले दिन स्कूल आकर बहुत अच्छा लग रहा है, स्कूल के शिक्षक भी बहुत अच्छे हैं, आज मैंने अपने दोस्तों से मुलाकात की आज से ही हमारी पढ़ाई शुरू हो गई है." ध्रुव तिवारी, छात्र, कक्षा आठवीं

" पहले दिन स्कूल आकर बहुत अच्छा लग रहा है स्कूल में बहुत सारे विकास कार्य हुए हैं. बहुत दिनों से स्कूल खोलने का हम इंतजार कर रहे थे. स्कूल में आज से ही पढ़ाई शुरू हो गई है .स्कूल के पहले दिन हमने दोस्तों से मुलाकात की .स्कूल का दिन अच्छा रहा ." निधि मिश्रा, छात्रा

Monsoon Entry In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
Monsoon Entry In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में मानसून की कैसी रहेगी रफ्तार, जानिए क्या कहते हैं जानकार ?
Monsoon Entry: छत्तीसगढ़ में किस दिन होगी मानसून की एंट्री, जानिए मौसम का लेखा जोखा


पहले दिन 50 से अधिक प्रतिशत उपस्थिति : पीजी उमाठे स्कूल की शिक्षिका विद्या निगम के मुताबिक बारिश होने के बावजूद भी स्कूल के पहले दिन बच्चों की संख्या अच्छी है. बच्चे बेहद उत्साहित हैं, बच्चों की संख्या आज स्कूल में अच्छी दिखी. पीजी उमाठे स्कूल की हर कक्षा में स्टूडेंट्स की उपस्थिति 50% से अधिक थी.

Last Updated : Jun 26, 2023, 11:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.