जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार आने लगा है, जिसको लेकर छत्तीसगढ़ ने अब राहत की सांस ली है. बता दें कि 5000 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया था. इन सभी का सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आया है.
दूसरे राज्यों से आए मजदूर किसानों को क्वॉरेंटाइन में रखना जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण है, बावजूद इसके अब तक जिले में एक भी करोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है, जबकि कोरोना वायरस की आशंका में 34 लोगों के सैंपल रायपुर एम्स भेजे गए थे, लेकिन राहत की खबर यह रही कि इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.