रायपुर: राज्य सरकार कृषि क्षेत्र में सिंचाई का रकबा बढ़ाने के लिए अधोसंरचना निर्माण के साथ ही सभी जरूरी संसाधन मुहैया करा रही है. इसी क्रम में जल संसाधन विभाग ने राजनांदगांव जिले में सिंचाई का रकबा बढ़ाने के लिए 93 करोड़ 20 लाख 52 हजार रूपए स्वीकृति दी है. सिंचाई विस्तार का यह काम पूरा होने से लगभग 8 हजार 594 हेक्टेयर क्षेत्र में किसानों को सिंचाई सुविधा मिलेगी.
जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक
- राजनांदगांव जिले के विकासखंड छुईखदान की सुरही जलाशय के वेस्ट वियर की ऊंचाई बढ़ाने
- नहर विस्तार का जीर्णाेद्वार और लाईनिंग कार्य
- नहर विस्तार और मुख्य नहर
- लघु नहरों का जीर्णाेद्वार और लाईनिंग कार्य
इन सभी कामों के लिए 45 करोड़ 99 लाख 48 हजार रूपए और आमनेर-मोती नाला डायवर्सन योजना के जल संवर्धन का कार्य एवं नहरों का रिमॉडलिंग और लाईनिंग कार्य के लिए 47 करोड़ 21 लाख चार हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है.