रायपुर: जिले के सिलतरा क्षेत्र में दूसरे राज्यों से आए हुए मजदूरों के लिए खाना और पानी की व्यवस्था की जा रही है. रायपुर से बिलासपुर जाने वाले नेशनल हाईवे धनेली ओवर ब्रिज के नीचे एक निजी संस्थान पिछले एक सप्ताह से मजदूरों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था कर रहा है.
यहां से गुजरने वाले मजदूर मुख्य रूप से हैदराबाद, तेलंगाना, औरंगाबाद और नागपुर से वापसी कर रहे हैं. वहीं ये मजदूर झारखंड और मंडला के रहने वाले हैं. खाने का प्रबंध करने वाली कंपनी के लोगों ने बताया कि अब तक 360 मजदूरों को भोजन कराया जा चुका है.
RTO पुलिस कर रहे मजदूरों के जाने की व्यवस्था
RTO पुलिस एसके सूरी ने बताया कि RTO कमिश्नर के निर्देश मुताबिक मजदूरों को उनके राज्य पहुंचाने के लिए व्यवस्था लगातार की जा रही है. करीब 400 मजदूरों के लिए खाने और पानी की व्यवस्था निजी संस्थान ने ब्रिज के नीतृचे कर दिया है. यहां पहुंचे मजदूरों को भोजन करा कर इनके घर की तरफ रवाना किया जाएगा. यहां पहुंचे मजदूर कुछ पैदल आए हैं, तो कुछ साइकिल से आए हैं.
पढ़ें- रायपुर: घर लौट रहे मजदूरों का दर्द, 'अब नहीं जाएंगे बाहर'
मजदूरों को आसानी से गृहग्राम भेजने किए उपाय
रायपुर RTO पुलिस ऐसे ट्रकों को रोक रही है, जो छत्तीसगढ़ से बाहर दूसरे राज्य जा रहे हैं. फिर जो गाड़ी जिस राज्य जा रही है, वहां के मजदूरों को उसमें बैठाकर रवाना कर दिया जाता है. इस पहल के लिए घर जाने वाले मजदूर रायपुर पुलिस को धन्यवाद दे रहे हैं. बता दें कि प्रदेश में रोजाना सैकड़ों की संख्या में मजदूर दूसरे राज्यों से पहुंच रहे हैं, जिन्हें लेकर शासन-प्रशासन भी जगह-जगह व्यवस्था कराने में जुटी हुई है.