रायपुर: देशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा गरीब तबका जूझ रहा है. लगातार बड़े-बड़े संस्थानों की ओर से गरीबों की मदद के लिए पहल की जा रही है. आरपीएफ ने 160 गरीब और जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया है.
इसके अलावा आरपीएफ के सभी सदस्यों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के तहत पर्याप्त संख्या में मास्क, ग्लब्स और सैनिटाइजर उपलब्ध कराया है.
जरूरतमंदों को दे रहे खाना-पानी
वहीं रेलवे स्टेशनों पर बेघर और मजबूर लोगों को साबुन से हाथ धुलवाकर खाने-पीने के लिए प्रतिदिन का भोजन और पानी उपलब्ध कराया जा रहा है.