रायपुरः धनतेरस और दीपावली के मौके पर राजधानी के गोल बाजार, सदर बाजार, मालवीय रोड़, शास्त्री बाजार जैसे जगहों पर त्योहार के समय भीड़ जरूरत से ज्यादा बढ़ जाती है.
यातायात विभाग ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए शहर के 5 जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की है. साथ ही यातायात विभाग ने नए रुट चार्ट भी जारी किया है.
पार्किंग के निर्धारित जगह
- शास्त्री चौक से जय स्तंभ की ओर आने वाले वाहनों के लिए पुराना बस स्टैंड के मल्टी लेवल पार्किंग कॉप्लेक्स में पार्किंग व्यवस्था की गई है.
- कालीबाड़ी की ओर से आने वाले वाहनों के लिए गांधी मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
- पुरानी बस्ती की ओर से आने वाले वाहनों को परिक्रमा पथ और सप्रे शाला मैदान में पार्किंग व्यवस्था दी गई है.
- आजाद चौक की ओर से आने वाले वाहनों को इंडोर स्टेडियम में पार्किंग व्यवस्था दी गई है.
- बंजारी चौक की ओर से आने वाले वाहनों को सीरत मैदान में और शास्त्री बाजार के ग्राहकों को बाजार के पार्किंग में ही वाहन खड़े करने की व्यवस्था की गई है.
पढ़ेंः-रायपुर : चरणदास महंत ने बेंजाम को दिलाई विधायक पद की शपथ
साथ ही यातायात पुलिस विभाग ने आम जनता से निर्धारित पार्किंग जगहों पर वाहन पार्क करने और सहयोग प्रदान करने की अपील की है.