राजनांदगांव: व्यापारी से लूट और हत्या का प्रयास करने वाला तीन आरोपियों को बसंतपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बीते दिनों एक व्यापारी पर तीनों आरोपी द्वारा लूट की नीयत से अंजाम दिया गया था. जिसकी जानकारी एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने दी है.
यह भी पढ़ें: GPM crime news: पत्नी के मरने के बाद बेटी से बुझाता रहा प्यास
जानें पूरी घटना: बीते 1 जुलाई को 8 बजे अज्ञात बदमाशों ने लूट की नियत से एक व्यापारी संजय गनशानी पर धारदार हथियार और रॉड से हमला किया गया था. हमले में गंभीर रूप घायल व्यापारी का इलाज अस्पताल में चल रहा था. पूरे मामले की रिपोर्ट बसंतपुर थाना पुलिस दर्ज कराई गई थी. जिसके आधार पर बसंतपुर पुलिस ने जांच कर रही थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस लगातार आरोपियों की तलाशी की जा रही थी. साइबर टीम की मदद ली गई. पुलिस को सूचना मिली कि तीन आरोपियों द्वारा पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया गया है.
व्यापारी दुकान बंद कर रुपये की बैग लेकर घर लालबाग सिंधी कॉलोनी जा रहे थे. तभी आरोपियों ने रास्ता पर रोककर उससे रुपये की बैग लूटने की प्रयास की गई. जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो दो आरोपियों ने लोहे की रॉड और धारदार हथियार से व्यापारी पर जानलेवा हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया. घायल व्यापारी को आसपास के लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये हैं आरोपी
- करण मानिकपुरी
- डलेश्वर मैथिलक्षत्री
- रूपेश मंडावी