रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में क्राइम की घटनाएं बढ़ती जा रही है (Robbery accused arrested in Raipur). यहां लूट की घटनाओं में भी इजाफा हुआ है. रायपुर पुलिस ने राहगीरों से लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी शातिर लुटेरे बताए जा रहे हैं. गिरफ्त में आए शातिर लुटेरों पर करीब 6 से ज्यादा लूट के केस दर्ज हैं. आरोपी खास बाइक के जरिए लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. इस बाइक पर लिखा हुआ है. मुझसे दूर रहो मैं नशे में हूं. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. (Raipur crime news)
दोनों आरोपी कैसे हुए गिरफ्तार: रायपुर पुलिस की एसीसीयू और उरला पुलिस ने दोनों लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी चंद्रहास जंघेल हीरानगर अछोली और दूसरा आरोपी मनीष बारले सुभाष चौक उरला का रहने वाला है. दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने पांच मोबाइल फोन और एक बाइक जब्त किया है.
ये भी पढ़ें: रायपुर में कैब ड्राइवर से डेढ़ लाख रुपये की ठगी
रायपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई: रायपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई कर लूट के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी सिंघानिया चौक के पास खड़े हैं और लूट का मोबाइल बेचने की फिराक में हैं. इसके लिए वे लोग ग्राहक की तलाश कर रहे हैं. लूट के इन आरोपियों के बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं था. बाइक के पीछे मोडगार्ड पर लिखा था कि मुझसे दूर रहो मैं नशे में हूं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को रोकने की कोशिश की तो ये भाग खड़ा हुआ. पुलिस ने आरोपियों का पीछा कर सरोरा चौक के पास से उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
दोनों आरोपियों ने लूट का गुनाह कबूल किया: उरला थाना पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों से सघन पूछताछ की गई. जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि वे लोग रास्ते चलते लोगों से लूटपाट करते हैं. उन्होंने लूट के पांच मोबाइल रखे हैं. जिसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे. आरोपियों के पास से उरला पुलिस ने पांचों मोबाइल और एक मोटरसाइकिल जब्त किया है. पुलिस अबी दोनों से पूछताछ कर रही है.