रायपुर: रायपुर धमतरी फोर लाइन का निर्माण दो चरणों में किया जा रहा है. 72 किलोमीटर लंबे इस लेन में से पहला हिस्सा रायपुर से कोड़ेबोड़ तक 33 किलोमीटर और दूसरा हिस्सा कोड़ेबोड़ से धमतरी तक 39 किमी का लगभग 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है. पहले चरण का कार्य आगामी दिसंबर तक और दूसरे चरण का कार्य जून माह तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. (Road work continues from Raipur to Dhamtari )
क्या है अभी काम की स्थिति : रायपुर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे (Raipur Collector Dr Sarveshwar Narendra Bhure) ने बताया कि "धमतरी रायपुर फोरलेन का निर्माण कार्य में तेजी लाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि तय समय सीमा में फोरलेन के निर्माण का काम पूरा किया जा सके. वहीं सदानी दरबार से केंद्री गांव के बीच नई फोरलेन सड़क का काम भी लगभग पूरा हो चुका है. इसमें कुछ छोटे-मोटे कार्य बाकी हैं. उसे भी जल्द पूर्ण करने का काम जारी है. इस पूरे प्रोजेक्ट पर लगभग 660 करोड़ रुपए खर्च अनुमानित है."
ये भी पढ़ें- रायपुर में महिला का अनोखा स्टार्टअप बटोर रहा सुर्खियां
दिनभर ट्रैफिक का दबाव : रायपुर से धमतरी फोरलेन का काम अधूरा होने के कारण इस मार्ग पर लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी रायपुर से बस्तर को जोड़ने वाले इस मार्ग पर दिनभर ट्रैफिक का दबाव रहता है. फोरलेन का काम पूरा होने से हजारों लोगों को राहत मिलेगी. हालांकि ठेका कंपनी का दावा है कि निर्माण कार्य को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. मई जून तक यह काम पूरा भी हो जाएगा.Raipur to Dhamtari fourlane