रायपुर: प्रदेश में मानसून आ चुका है. मानसून का अभी शुरुआती दौर चल रहा है. लेकिन इस थोड़ी सी ही बारिश में प्रदेश के कई अलग-अलग हिस्सों में निगम की पोल खुलती नजर आ रही है. राजधानी की अर्जुन वैली कॉलोनी का भी यहीं हाल है. हल्की बारिश में ही कॉलोनी की सड़क कीचड़ में बदल गई.
सड़कों में खेतों का नजारा
कॉलोनी में रहने वाले बताते हैं कि कई सालों से यहां की सड़क का यही हाल है. बिल्डर ने उन्हें घर बनाकर तो दे दिए लेकिन जब सड़क बनाने की बात आई तो सड़क के लिए निगम को जिम्मेदार ठहरा दिया. पिछले कई सालों से यहां की सड़क की हालत ऐसी ही बनी हुई है. बारिश में सड़कों की हालत ऐसी हो जाती है जैसे किसी शहर की सड़क नहीं बल्कि गांव के कोई खेत हो.
सूरजपुर: अंबिकापुर-बनारस स्टेट हाईवे पर भरा पानी, PWD बना मूकदर्शक
बारिश के बाद कीचड़ और गंदगी
बारिश होने के बाद कॉलोनी में कीचड़ और गंदगी का अंबार लग जाता है. कॉलोनीवालों का कहना है कि बारिश के दिनों में उन्हें गाड़ी घर से लगभग 1 किलोमीटर दूर खड़ी करनी पड़ती है, क्योंकि रास्ता इतना खराब हो जाता है कि गाड़ी कीचड़ में फंसने से गिरने का डर बना रहता है. नाराज लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से जिला स्तर से लेकर PMO तक शिकायत भी की, लेकिन मामले में कोई हल नहीं निकला.इसके अलावा निगम में भी शिकायत की लेकिन निगम के अधिकारियों ने बिल्डर की तरफ से सड़क बनाने की बात कहकर मामले से पल्ला झाड़ लिया.
बीजापुर: NH के किनारे नहीं बनाई गई नाली, घरों में घुस रहा बारिश का पानी
यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि घर से निकलना मुश्किल हो गया है. बावजूद इसके प्रशासन अंजान बना हुआ है. जिस वजह से लोगों को कीचड़ भरे रास्ते से ही गुजरना पड़ रहा है.