रायपुर: राजधानी की सड़कों पर आवारा और पालतू मवेशियों के कारण आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. इन मवेशियों के कारण सड़कों पर आने-जाने वाले लोगों को भय बना रहता है. इन आवारा और पालतू मवेशियों के कारण राजधानी में एक महीने में कई सड़क हादसे हो चुके हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में 'मवेशी मुक्त शहर अभियान' चलाने की बात कही है. इसकी शुरुआत रायपुर से की जाएगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महीनेभर में व्यवस्था लागू करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए हैं. इससे सड़कों पर घूमने वाले पालतू और आवारा मवेशियों पर काबू पाया जा सकेगा. आवारा और पालतू मवेशी सड़कों के साथ ही आउटर इलाके की सड़कों पर भी नजर आते हैं.
रायपुर: ट्रक के साथ रोजगार पर लगा ब्रेक, ड्राइवर और खलासी परेशान
सड़कों पर कहीं भी खड़े रहते हैंं मवेशी
सड़कों पर अचानक इन मवेशियों के आ जाने से दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को कई बार परेशानी भी झेलनी पड़ती है. कई बार वाहन चालक सड़क पर इन मवेशियों के कारण गिर भी जाते हैं या फिर बड़े हादसे का शिकार हो जाते हैं.