रायपुर: धमतरी-रायपुर मार्ग पर एक बस ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया है. इस हादसे में स्कूटी पर सवार मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना के बाद से बस चालक बस को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया है. हादसे के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही एंबुलेंस 108 की मदद से दोनों घयालों को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल भेज दिया है. हादसे में घायल महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है.
रायपुर जा रहे थे दोनों मां-बेटी
आसपास के लोगों ने बताया कि बस रायपुर से धमतरी की ओर जा रही थी. वहीं मां-बेटी धमतरी से रायपुर की ओर आ रही थी. तभी रास्ते में अचानक मवेशी के आने से स्कूटी रॉन्ग साइड पर आ गई. जिसमें सामने से आ रही बस ने स्कूटी पर सवार दोनों मां बेटी को अपनी चपेट में ले लिया.
कांकेर: तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पलटी, युवक की मौके पर मौत
बस चालक की तलाश
माना थाना आरक्षक लक्ष्मीनारायण चतुर्वेदी ने बताया कि वह ड्यूटी से घर की ओर जा रहे थे. तभी रायपुर-धमतरी रोड पर बस और स्कूटी के बीच जोरदार टक्कर हुई थी. आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि बस चालक मौके से फरार हो गया है. आरक्षक ने बताया कि मां-बेटी को सड़क हादसे में गंभीर चोटें आई है. जिन्हें तत्काल एंबुलेंस बुलाकर मेकाहारा अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल बस चालक की तलाश की जा रही है.