ETV Bharat / state

SPECIAL: रायपुर की ऋतिका ने बनाई देसी राखियां, चीनी राखियों को बैन करने की मांग - रक्षाबंधन में हैंडमेड राखी

राजधानी रायपुर में रहने वाली ऋतिका चावड़ा हैंडमेड राखियां बना रहीं हैं. उनका कहना है कि रक्षाबंधन आते ही बाजार में चीन की राखियां देखने को मिलती है, जिसे इस बार न खरीदें. ऋतिका का कहना है कि ज्यादा से ज्यादा लोकल चीजों को प्रमोट कर हम अपने देश में अपना छोटा सा योगदान दे सकते हैं.

handmade rakhi in raipur
ऋतिका बना रही हैंडमेड राखियां
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 11:03 PM IST

रायपुर: इस बार 3 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा. जैसे-जैसे त्यौहार पास आते हैं, बाजार में चाइनीज सामानों का पिटारा भी सज जाता है. हाल ही में भारत और चीन के बीच हुई झड़प से दोनों देशों की दूरियां बढ़ गई है. लोग भारत में चाइनीज सामानों का लगातार बहिष्कार कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में राखी के लिए बाजारों में चाइनीज राखियां देखने को मिलती हैं, जो ज्यादातर लोगों की पहली पसंद होती है. लेकिन अब लोग देस में बनी राखियों का रुख करने लगे हैं. इन सब को देखते हुए राजधानी रायपुर में रहने वाली ऋतिका चावड़ा ने हैंडमेड राखी बनाने का फैसला लिया और वह रंग-बिरंगी राखियां तैयार कर रही हैं.

अबकी बार देसी राखी से रक्षाबंधन

ऋतिका कहती हैं कि लद्दाख में जो हुआ उसके बाद से लगातार चीन और भारत के बीच टेंशन की स्थिति बनी हुई है. इस बार हम चीन के सामानों का बहिष्कार कर रहे हैं और अपने देश को आत्मनिर्भर बनाने में यह उनका छोटा सा योगदान है. ऋतिका का कहना है कि इस रक्षाबंधन हमें होममेड राखियों का इस्तेमाल करना चाहिए और इन्हें खरीदना चाहिए. ऋतिका भी 'लोकल के लिए वोकल' पर काम कर रहीं हैं.

handmade rakhi by ritika
सागौन की लकड़ियों का इस्तेमाल कर बना रही राखियां

'छोटी कोशिशों से देश को फायदा पहुंचाने की कोशिश'

ऋतिका B.Com फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट हैं. वह पढ़ाई के साथ ही कई एक्स्ट्रा एक्टिविटी में भी एक्टिव रहती हैं. ऋतिका कहती हैं कि चीन के सामानों का बहिष्कार हम तभी कर सकते हैं, जब हम छोटी-छोटी चीजें अपने आस-पास के लोगों से लोकली लेना शुरू करें. उनका कहना है कि छोटी कोशिशों से ही हम देश के लिए बड़ा योगदान दे सकते हैं, इससे देश का पैसा देश में ही रहेगा.

handmade rakhi in raipur
हैंडमेड राखियों का ऑनलाइन बिजनेस

40 से लेकर 150 रुपए तक की राखियां

ऋतिका ने बताया कि जो राखियां वे बना रहीं हैं, उनमें सागौन की लकड़ियों के टुकड़े, कॉटन के रंग-बिरंगे धागे, मोतियों और चमकीले स्टोन का इस्तेमाल किया गया है. वे बताती हैं कि एक राखी को बनाने में करीब 30 से 40 मिनट का समय लग जाता है. ऋतिका ने बताया कि इन हैंडमेड राखियों की कीमत 40 रुपए से लेकर 150 रुपए तक है.

handmade rakhi by ritika
मोतियों और चमकीले स्टोन का इस्तेमाल

पढ़ें- SPECIAL: छत्तीसगढ़ में हर महीने 350 करोड़ के चाइनीज सामानों का व्यापार, रोकने की उठी मांग

ऋतिका ने बताया कि उन्होंने पिछले साल भी अपने रिश्तेदारों के लिए राखियां बनाई थी. इस बार लॉकडाउन में उन्हें कलाकारी करने का ज्यादा समय मिल गया, तो ज्यादा राखियां डिजाइन की और उसे सोशल मीडिया के माध्यम से भी सेल कर रहीं हैं. वह बताती हैं कि इन हैंडमेड राखियों की डिमांड काफी है और वह लगातार राखियां बना रहीं हैं. लोग उनको लगातार राखियों के लिए ऑर्डर दे रहें हैं. ऋतिका का कहना है कि ज्यादा से ज्यादा लोकल में बनी चीजों को प्रमोट कर हम चीन के सामनों का बॉयकॉट कर सकते हैं.

रायपुर: इस बार 3 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा. जैसे-जैसे त्यौहार पास आते हैं, बाजार में चाइनीज सामानों का पिटारा भी सज जाता है. हाल ही में भारत और चीन के बीच हुई झड़प से दोनों देशों की दूरियां बढ़ गई है. लोग भारत में चाइनीज सामानों का लगातार बहिष्कार कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में राखी के लिए बाजारों में चाइनीज राखियां देखने को मिलती हैं, जो ज्यादातर लोगों की पहली पसंद होती है. लेकिन अब लोग देस में बनी राखियों का रुख करने लगे हैं. इन सब को देखते हुए राजधानी रायपुर में रहने वाली ऋतिका चावड़ा ने हैंडमेड राखी बनाने का फैसला लिया और वह रंग-बिरंगी राखियां तैयार कर रही हैं.

अबकी बार देसी राखी से रक्षाबंधन

ऋतिका कहती हैं कि लद्दाख में जो हुआ उसके बाद से लगातार चीन और भारत के बीच टेंशन की स्थिति बनी हुई है. इस बार हम चीन के सामानों का बहिष्कार कर रहे हैं और अपने देश को आत्मनिर्भर बनाने में यह उनका छोटा सा योगदान है. ऋतिका का कहना है कि इस रक्षाबंधन हमें होममेड राखियों का इस्तेमाल करना चाहिए और इन्हें खरीदना चाहिए. ऋतिका भी 'लोकल के लिए वोकल' पर काम कर रहीं हैं.

handmade rakhi by ritika
सागौन की लकड़ियों का इस्तेमाल कर बना रही राखियां

'छोटी कोशिशों से देश को फायदा पहुंचाने की कोशिश'

ऋतिका B.Com फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट हैं. वह पढ़ाई के साथ ही कई एक्स्ट्रा एक्टिविटी में भी एक्टिव रहती हैं. ऋतिका कहती हैं कि चीन के सामानों का बहिष्कार हम तभी कर सकते हैं, जब हम छोटी-छोटी चीजें अपने आस-पास के लोगों से लोकली लेना शुरू करें. उनका कहना है कि छोटी कोशिशों से ही हम देश के लिए बड़ा योगदान दे सकते हैं, इससे देश का पैसा देश में ही रहेगा.

handmade rakhi in raipur
हैंडमेड राखियों का ऑनलाइन बिजनेस

40 से लेकर 150 रुपए तक की राखियां

ऋतिका ने बताया कि जो राखियां वे बना रहीं हैं, उनमें सागौन की लकड़ियों के टुकड़े, कॉटन के रंग-बिरंगे धागे, मोतियों और चमकीले स्टोन का इस्तेमाल किया गया है. वे बताती हैं कि एक राखी को बनाने में करीब 30 से 40 मिनट का समय लग जाता है. ऋतिका ने बताया कि इन हैंडमेड राखियों की कीमत 40 रुपए से लेकर 150 रुपए तक है.

handmade rakhi by ritika
मोतियों और चमकीले स्टोन का इस्तेमाल

पढ़ें- SPECIAL: छत्तीसगढ़ में हर महीने 350 करोड़ के चाइनीज सामानों का व्यापार, रोकने की उठी मांग

ऋतिका ने बताया कि उन्होंने पिछले साल भी अपने रिश्तेदारों के लिए राखियां बनाई थी. इस बार लॉकडाउन में उन्हें कलाकारी करने का ज्यादा समय मिल गया, तो ज्यादा राखियां डिजाइन की और उसे सोशल मीडिया के माध्यम से भी सेल कर रहीं हैं. वह बताती हैं कि इन हैंडमेड राखियों की डिमांड काफी है और वह लगातार राखियां बना रहीं हैं. लोग उनको लगातार राखियों के लिए ऑर्डर दे रहें हैं. ऋतिका का कहना है कि ज्यादा से ज्यादा लोकल में बनी चीजों को प्रमोट कर हम चीन के सामनों का बॉयकॉट कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.