ETV Bharat / state

Riots alert in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में दंगों के दोषियों पर रासुका लगाएगी सरकार - riots in Narayanpur

छत्तीसगढ़ में लगातार सांप्रदायिकता भड़काने के मामले सामने आ रहे हैं. जिसे लेकर अब सरकार सख्त नजर आ रही है. सांप्रदायिकता को भड़काने वालों पर नकेल कसने के लिए राज्य सरकार ने कमर कस ली है. यही वजह है कि अब सरकार ऐसे लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाने जा रही है. इस नियम के लिए जिला कलेक्टर को अधिकृत किया गया है. इस कानून के तहत पुलिस ऐसे लोगों को 1 साल तक हिरासत में रख सकती है साथ ही साथ दोषियों को जमानत मिलने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

Riots alert in Chhattisgarh
दंगों के दोषियों पर रासुका लगाएगी सरकार
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 8:27 PM IST

रायपुर : सांप्रदायिकता भड़काने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाने के लिए गृह विभाग ने असाधारण राजपत्र में एक अधिसूचना जारी की है. इसके जरिए कलेक्टरों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाने के लिए अधिकृत किया गया है. जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य के पास ऐसी रिपोर्ट है कि कुछ तत्व सांप्रदायिक में मेल मिलाप को संकट में डालने के लिए लोक व्यवस्था और राज्य की सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला कोई कार्य करने के लिए सक्रिय हैं.उनके सक्रिय होने की संभावना है. इसलिए सभी 33 जिलों के कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट को आदेश दिए गए हैं कि वे राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की धारा तीन-2 से मिली शक्तियों का प्रयोग 1 जनवरी से 31 मार्च 2023 तक की अवधि में कर सकते हैं.


क्या है राष्ट्रीय सुरक्षा कानून : धारा तीन-2 के केंद्र अथवा राज्य सरकार किसी व्यक्ति की हानिकारक कार्य करने से रोकने, लोक व्यवस्था बनाए रखने अथवा आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति बनाए रखने के लिए ऐसे व्यक्ति को हिरासत में रखने के निर्णय करने का आदेश दे सकती है. ऐसा आदेश जारी होने के 7 दिन के भीतर राज्य सरकार केंद्र सरकार को भी इसकी जानकारी देगी. जानकारी के मुताबिक इस कानून के तहत पुलिस किसी व्यक्ति को 3 महीने के लिए गिरफ्तार कर सकती है और जरूरत पड़ी तो उसकी अवधि भी बढ़ाई जा सकती है. गिरफ्तारी के आदेश को सिर्फ इस आधार पर अवैध नहीं माना जा सकता है कि इसमें से एक या दो कारण स्पष्ट नहीं है उसका अस्तित्व नहीं है अथवा वह अप्रासंगिक है. उस व्यक्ति से संबंधित नहीं है. किसी अधिकारी को ऐसे आधार पर गिरफ्तारी का आदेश पालन करने से नहीं रोका जा सकता है. गिरफ्तारी के आदेश को इसलिए अवैध करार नहीं दिया जा सकता कि वह व्यक्ति उस क्षेत्र से बाहर हो जहां से उसके खिलाफ आदेश जारी किया गया है.

Chhattisgarh Government impose NSA on culprits
राज्य सरकार ने रासुका को लेकर जारी किए निर्देश

ये भी पढ़ें- बूढ़ा तालाब धरना स्थल खाली करने को लेकर राजनीति

नारायणपुर में बिगड़ चुके हैं हालात : बता दें कि पिछले कुछ महीनों में धर्मांतरण सहित अन्य सांप्रदायिक मामलों को लेकर कई घटनाएं प्रकाश में आ रही हैं.खासकर बस्तर के कई जिलों में आदिवासियों को कन्वर्ट करने का आरोप लगा है. ऐसे मामलों को लेकर लगातार मारपीट और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आ रही है. इतना ही नहीं नारायणपुर में 16 दिसंबर को 14 गांव के ऐसे लोग जिन पर कन्वर्ट होने का आरोप लगा है उन्होंने भागकर जिला मुख्यालय में शरण ली . बाद में मामला इतना बढ़ा कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. बावजूद इसके हंगामा नहीं थमा और इस बीच उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे एसपी सदानंद कुमार पर भी हमला हुआ. जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए थे.

रायपुर : सांप्रदायिकता भड़काने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाने के लिए गृह विभाग ने असाधारण राजपत्र में एक अधिसूचना जारी की है. इसके जरिए कलेक्टरों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाने के लिए अधिकृत किया गया है. जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य के पास ऐसी रिपोर्ट है कि कुछ तत्व सांप्रदायिक में मेल मिलाप को संकट में डालने के लिए लोक व्यवस्था और राज्य की सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला कोई कार्य करने के लिए सक्रिय हैं.उनके सक्रिय होने की संभावना है. इसलिए सभी 33 जिलों के कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट को आदेश दिए गए हैं कि वे राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की धारा तीन-2 से मिली शक्तियों का प्रयोग 1 जनवरी से 31 मार्च 2023 तक की अवधि में कर सकते हैं.


क्या है राष्ट्रीय सुरक्षा कानून : धारा तीन-2 के केंद्र अथवा राज्य सरकार किसी व्यक्ति की हानिकारक कार्य करने से रोकने, लोक व्यवस्था बनाए रखने अथवा आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति बनाए रखने के लिए ऐसे व्यक्ति को हिरासत में रखने के निर्णय करने का आदेश दे सकती है. ऐसा आदेश जारी होने के 7 दिन के भीतर राज्य सरकार केंद्र सरकार को भी इसकी जानकारी देगी. जानकारी के मुताबिक इस कानून के तहत पुलिस किसी व्यक्ति को 3 महीने के लिए गिरफ्तार कर सकती है और जरूरत पड़ी तो उसकी अवधि भी बढ़ाई जा सकती है. गिरफ्तारी के आदेश को सिर्फ इस आधार पर अवैध नहीं माना जा सकता है कि इसमें से एक या दो कारण स्पष्ट नहीं है उसका अस्तित्व नहीं है अथवा वह अप्रासंगिक है. उस व्यक्ति से संबंधित नहीं है. किसी अधिकारी को ऐसे आधार पर गिरफ्तारी का आदेश पालन करने से नहीं रोका जा सकता है. गिरफ्तारी के आदेश को इसलिए अवैध करार नहीं दिया जा सकता कि वह व्यक्ति उस क्षेत्र से बाहर हो जहां से उसके खिलाफ आदेश जारी किया गया है.

Chhattisgarh Government impose NSA on culprits
राज्य सरकार ने रासुका को लेकर जारी किए निर्देश

ये भी पढ़ें- बूढ़ा तालाब धरना स्थल खाली करने को लेकर राजनीति

नारायणपुर में बिगड़ चुके हैं हालात : बता दें कि पिछले कुछ महीनों में धर्मांतरण सहित अन्य सांप्रदायिक मामलों को लेकर कई घटनाएं प्रकाश में आ रही हैं.खासकर बस्तर के कई जिलों में आदिवासियों को कन्वर्ट करने का आरोप लगा है. ऐसे मामलों को लेकर लगातार मारपीट और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आ रही है. इतना ही नहीं नारायणपुर में 16 दिसंबर को 14 गांव के ऐसे लोग जिन पर कन्वर्ट होने का आरोप लगा है उन्होंने भागकर जिला मुख्यालय में शरण ली . बाद में मामला इतना बढ़ा कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. बावजूद इसके हंगामा नहीं थमा और इस बीच उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे एसपी सदानंद कुमार पर भी हमला हुआ. जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.