रायपुरः विदेश से लौटने वाले छत्तीसगढ़ के निवासियों को 14 दिनों तक पेड क्वॉरेंटाइन में अनिवार्य रूप से रहने का आदेश राज्य शासन ने जारी किया है. छत्तीसगढ़ के निवासी जो विदेश से वापस आने के बाद हवाई, सड़क और रेलमार्ग से गृहराज्य पहुंच रहे हैं, उन्हें राज्य शासन के आदेशानुसार स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एस.ओ.पी.) का पालन करना जरूरी है. जिसके तहत 14 दिनों के लिए पेड क्वॉरेंटाइन भी शामिल है.
राज्य शासन ने इसके लिए रायपुर में 20 होटलों को क्वॉरेंटाइन सेन्टर के रूप में चुना है, जहां लोग निर्धारित कीमत देकर ठहर सकेंगे. सभी होटलों को मिलाकर लगभग 900 कमरे हैं. विदेश से आने वाले लोगों की संख्या बढ़ने पर शासन क्वॉरेंटाइन सेंटर की संख्या भी बढ़ा सकती है.
प्रशासन की ओर से जारी आदेश के तहत पेड क्वॉरेंटाइन सेंटर के लिए चिन्हांकित होटल में कमरे का प्रतिदन के हिसाब से सभी टैक्सों के साथ रेट तय किया है. इसमें प्रति व्यक्ति ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर का भी रेट तय किया गया है.
चिन्हांकित होटलः-
- होटल बेबीलॉन इन फाफाडीह - 8578888455
- बेबीलॉन इंटरनेशनल - 8518880125
- होटल पिकाडली महोबा बाजार - 964331911
- होटल क्लार्क - 9425503758
- होटल सेलिब्रेशन देवेन्द्र नगर - 9575961111
- होटल बेबीलॉन कैपिटल वीआईपी - 9109155611
- ग्रैण्ड इम्पीरिया व्हीआईपी रोड- 887100301
- होटल उत्सव इन तेलीबांधा जीई रोड- 9826208000
- होटल ली रॉय रेलवे स्टेशन - 9899997875
- होटल वेंकटश फूल चौक - 9200007155
- होटल रॉयल एम्बियेंस फाफाडीह - 7987728650
- होटल किंग्स वे तेलीबांधा - 9522272120
- होटल ऑल नियर मौदहापारा - 9425208663
- होटल आदित्य जयस्तंभ चौक - 9425206411
- होटल महिन्द्रा और होटल सतलज जेल रोड - 822484444
- होटल सिमरन फाफाडीह - 9039007022
- होटल गगन रिजेंसी टाटीबंध- 7000893003
- होटल कृष्णा प्लाजा कटोरा तालाब - 9589932400
- होटल रिजेंसी सिविल - 9826152000