ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ शासन का आदेश, विदेश से लौटने वालों को पेड क्वॉरेंटाइन में रहना जरूरी - raipur news

छत्तीसगढ़ शासन ने विदेश से लौटने वाले राज्य के निवासियों को 14 दिन तक पेड क्वॉरेंटाइन में रहने का आदेश जारी किया है. जिसके लिए राजधानी में 20 होटलों को चिन्हांकित किया गया है.

Arrangement of paid quarantine in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में पेड क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था
author img

By

Published : May 25, 2020, 3:49 PM IST

रायपुरः विदेश से लौटने वाले छत्तीसगढ़ के निवासियों को 14 दिनों तक पेड क्वॉरेंटाइन में अनिवार्य रूप से रहने का आदेश राज्य शासन ने जारी किया है. छत्तीसगढ़ के निवासी जो विदेश से वापस आने के बाद हवाई, सड़क और रेलमार्ग से गृहराज्य पहुंच रहे हैं, उन्हें राज्य शासन के आदेशानुसार स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एस.ओ.पी.) का पालन करना जरूरी है. जिसके तहत 14 दिनों के लिए पेड क्वॉरेंटाइन भी शामिल है.

राज्य शासन ने इसके लिए रायपुर में 20 होटलों को क्वॉरेंटाइन सेन्टर के रूप में चुना है, जहां लोग निर्धारित कीमत देकर ठहर सकेंगे. सभी होटलों को मिलाकर लगभग 900 कमरे हैं. विदेश से आने वाले लोगों की संख्या बढ़ने पर शासन क्वॉरेंटाइन सेंटर की संख्या भी बढ़ा सकती है.

Order to stay in paid quarantine
पेड क्वॉरेंटाइन में रहने का आदेश

प्रशासन की ओर से जारी आदेश के तहत पेड क्वॉरेंटाइन सेंटर के लिए चिन्हांकित होटल में कमरे का प्रतिदन के हिसाब से सभी टैक्सों के साथ रेट तय किया है. इसमें प्रति व्यक्ति ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर का भी रेट तय किया गया है.

Order to stay in paid quarantine
पेड क्वॉरेंटाइन में रहने का आदेश

चिन्हांकित होटलः-

  • होटल बेबीलॉन इन फाफाडीह - 8578888455
  • बेबीलॉन इंटरनेशनल - 8518880125
  • होटल पिकाडली महोबा बाजार - 964331911
  • होटल क्लार्क - 9425503758
  • होटल सेलिब्रेशन देवेन्द्र नगर - 9575961111
  • होटल बेबीलॉन कैपिटल वीआईपी - 9109155611
  • ग्रैण्ड इम्पीरिया व्हीआईपी रोड- 887100301
  • होटल उत्सव इन तेलीबांधा जीई रोड- 9826208000
  • होटल ली रॉय रेलवे स्टेशन - 9899997875
  • होटल वेंकटश फूल चौक - 9200007155
  • होटल रॉयल एम्बियेंस फाफाडीह - 7987728650
  • होटल किंग्स वे तेलीबांधा - 9522272120
  • होटल ऑल नियर मौदहापारा - 9425208663
  • होटल आदित्य जयस्तंभ चौक - 9425206411
  • होटल महिन्द्रा और होटल सतलज जेल रोड - 822484444
  • होटल सिमरन फाफाडीह - 9039007022
  • होटल गगन रिजेंसी टाटीबंध- 7000893003
  • होटल कृष्णा प्लाजा कटोरा तालाब - 9589932400
  • होटल रिजेंसी सिविल - 9826152000

रायपुरः विदेश से लौटने वाले छत्तीसगढ़ के निवासियों को 14 दिनों तक पेड क्वॉरेंटाइन में अनिवार्य रूप से रहने का आदेश राज्य शासन ने जारी किया है. छत्तीसगढ़ के निवासी जो विदेश से वापस आने के बाद हवाई, सड़क और रेलमार्ग से गृहराज्य पहुंच रहे हैं, उन्हें राज्य शासन के आदेशानुसार स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एस.ओ.पी.) का पालन करना जरूरी है. जिसके तहत 14 दिनों के लिए पेड क्वॉरेंटाइन भी शामिल है.

राज्य शासन ने इसके लिए रायपुर में 20 होटलों को क्वॉरेंटाइन सेन्टर के रूप में चुना है, जहां लोग निर्धारित कीमत देकर ठहर सकेंगे. सभी होटलों को मिलाकर लगभग 900 कमरे हैं. विदेश से आने वाले लोगों की संख्या बढ़ने पर शासन क्वॉरेंटाइन सेंटर की संख्या भी बढ़ा सकती है.

Order to stay in paid quarantine
पेड क्वॉरेंटाइन में रहने का आदेश

प्रशासन की ओर से जारी आदेश के तहत पेड क्वॉरेंटाइन सेंटर के लिए चिन्हांकित होटल में कमरे का प्रतिदन के हिसाब से सभी टैक्सों के साथ रेट तय किया है. इसमें प्रति व्यक्ति ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर का भी रेट तय किया गया है.

Order to stay in paid quarantine
पेड क्वॉरेंटाइन में रहने का आदेश

चिन्हांकित होटलः-

  • होटल बेबीलॉन इन फाफाडीह - 8578888455
  • बेबीलॉन इंटरनेशनल - 8518880125
  • होटल पिकाडली महोबा बाजार - 964331911
  • होटल क्लार्क - 9425503758
  • होटल सेलिब्रेशन देवेन्द्र नगर - 9575961111
  • होटल बेबीलॉन कैपिटल वीआईपी - 9109155611
  • ग्रैण्ड इम्पीरिया व्हीआईपी रोड- 887100301
  • होटल उत्सव इन तेलीबांधा जीई रोड- 9826208000
  • होटल ली रॉय रेलवे स्टेशन - 9899997875
  • होटल वेंकटश फूल चौक - 9200007155
  • होटल रॉयल एम्बियेंस फाफाडीह - 7987728650
  • होटल किंग्स वे तेलीबांधा - 9522272120
  • होटल ऑल नियर मौदहापारा - 9425208663
  • होटल आदित्य जयस्तंभ चौक - 9425206411
  • होटल महिन्द्रा और होटल सतलज जेल रोड - 822484444
  • होटल सिमरन फाफाडीह - 9039007022
  • होटल गगन रिजेंसी टाटीबंध- 7000893003
  • होटल कृष्णा प्लाजा कटोरा तालाब - 9589932400
  • होटल रिजेंसी सिविल - 9826152000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.