ETV Bharat / state

Renu Jogi health: इलाज के लिए बेटे और बहू के साथ दिल्ली जा रही रेणु जोगी - Renu Jogi

बीते 14 मई को अचानक तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती रेणु जोगी की हालत अब स्थिर है. आगे के इलाज के लिए वे दिल्ली जा रही है. amit jogi tweet

Renu Jogi going to Delhi for treatment
रेणु जोगी का मेडिकल बुलेटिन
author img

By

Published : May 20, 2023, 8:09 AM IST

रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की सुप्रीमो रेणु जोगी इलाज के लिए आज दिल्ली रवाना हो रही है. बेटे अमित जोगी और बहू रिचा जोगी के साथ वे दिल्ली जाएंगी. अमित जोगी ने ट्वीट कर रेणु जोगी के आगे के इलाज के लिए दिल्ली जाने की बात बताई. अमित जोगी ने प्रदेशवासियों से अपनी मां के स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करने की अपील की.

  • मम्मी डॉ. (श्रीमति) रेणु जोगी का स्वास्थ्य अब पहले से बेहतर है। उनकी आगे की जांचों के लिए कल हम दिल्ली जाएंगे।

    आप सब उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें। 🙏 pic.twitter.com/yzt5PZAL3Q

    — Amit Ajit Jogi (@amitjogi) May 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रेणु जोगी का मेडिकल बुलेटिन: 14 मई को देर शाम अत्यधिक कमजोरी डिहाइड्रेशन के चलते रेणु जोगी को देवेंद्र नगर स्थित श्री नारायणा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. 19 मई को अस्पताल की ओर से जारी किए मेडिकल बुलेटिन के अनुसार डॉक्टर रेणु जोगी के ब्लड में इलेक्ट्रोलाइट्स का संतुलन पहले से बेहतर है और डिहाइड्रेशन की अवस्था से भी वे बाहर आ गई है .उनकी हालत स्थिर और सामान्य बताई जा रही है. अस्पताल के चीफ इंटेंसिविस्ट डॉ पंकज ओमर और न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर पंकज शाह, नेफ्रोलॉजिस्ट डॉक्टर कृष्णा सोमानी और अन्य विशेषज्ञों की टीम उनका इलाज कर रही थी.

  1. Surguja News : स्वास्थ्य मंत्री जी बिटिया की सुन लीजिए पुकार, आरती को मदद की है दरकार
  2. Baster News : बस्तर के वीर श्रवण कश्यप पर देश को नाज
  3. बस्तर में आंधी का कहर: CRPF बस्तरिया बटालियन के 11 जवान घायल

अमित जोगी ने ट्वीट कर अपनी मां रेणु जोगी के तबीयत खराब होने की जानकारी साझा की थी. इसके साथ ही अमित जोगी ने मई महीने को परिवार के लिए अपशगुन बताया था. बता दें कि 29 मई 2020 में अमित जोगी के पिता और छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने इस दुनिया को अलविदा कहा था.

रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की सुप्रीमो रेणु जोगी इलाज के लिए आज दिल्ली रवाना हो रही है. बेटे अमित जोगी और बहू रिचा जोगी के साथ वे दिल्ली जाएंगी. अमित जोगी ने ट्वीट कर रेणु जोगी के आगे के इलाज के लिए दिल्ली जाने की बात बताई. अमित जोगी ने प्रदेशवासियों से अपनी मां के स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करने की अपील की.

  • मम्मी डॉ. (श्रीमति) रेणु जोगी का स्वास्थ्य अब पहले से बेहतर है। उनकी आगे की जांचों के लिए कल हम दिल्ली जाएंगे।

    आप सब उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें। 🙏 pic.twitter.com/yzt5PZAL3Q

    — Amit Ajit Jogi (@amitjogi) May 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रेणु जोगी का मेडिकल बुलेटिन: 14 मई को देर शाम अत्यधिक कमजोरी डिहाइड्रेशन के चलते रेणु जोगी को देवेंद्र नगर स्थित श्री नारायणा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. 19 मई को अस्पताल की ओर से जारी किए मेडिकल बुलेटिन के अनुसार डॉक्टर रेणु जोगी के ब्लड में इलेक्ट्रोलाइट्स का संतुलन पहले से बेहतर है और डिहाइड्रेशन की अवस्था से भी वे बाहर आ गई है .उनकी हालत स्थिर और सामान्य बताई जा रही है. अस्पताल के चीफ इंटेंसिविस्ट डॉ पंकज ओमर और न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर पंकज शाह, नेफ्रोलॉजिस्ट डॉक्टर कृष्णा सोमानी और अन्य विशेषज्ञों की टीम उनका इलाज कर रही थी.

  1. Surguja News : स्वास्थ्य मंत्री जी बिटिया की सुन लीजिए पुकार, आरती को मदद की है दरकार
  2. Baster News : बस्तर के वीर श्रवण कश्यप पर देश को नाज
  3. बस्तर में आंधी का कहर: CRPF बस्तरिया बटालियन के 11 जवान घायल

अमित जोगी ने ट्वीट कर अपनी मां रेणु जोगी के तबीयत खराब होने की जानकारी साझा की थी. इसके साथ ही अमित जोगी ने मई महीने को परिवार के लिए अपशगुन बताया था. बता दें कि 29 मई 2020 में अमित जोगी के पिता और छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने इस दुनिया को अलविदा कहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.