ETV Bharat / state

रिलायंस जियो का नेटवर्क हुआ था ठप, अब 2 दिन का कंपन्सेटरी ऑफर दे रही कंपनी - छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों

छत्तीसगढ़ के कई शहरों में रिलायंस जियो का नेटवर्क (Reliance Jio network) मंगलवार रात से बाधित था. जानकारी के मुताबिक, करोड़ों ग्राहक इस समस्या से परेशान हो रहे थे. जिसके बाद Reliance Jio  पूरे भारत के यूजर्स को 2 दिनों का फ्री अनलिमिटेड प्लान देकर यूर्जस के साथ हुई परेशानी की भरपाई कर रहा है.

Jio Network Down
रिलायंस जियो का नेटवर्क ठप
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 4:53 PM IST

Updated : Oct 7, 2021, 1:47 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर, बिलासपुर, कवर्धा सहित छत्तीसगढ़ के कई शहरों में रिलायंस जियो का नेटवर्क (Reliance Jio network) मंगलवार रात से ही बाधित रहा. जानकारी के मुताबिक, करोड़ों ग्राहक इससे परेशान रहे. ऐसे में Reliance Jio पूरे भारत के यूजर्स को 2 दिनों का फ्री अनलिमिटेड प्लान देकर यूर्जस के साथ हुई परेशानी की भरपाई कर रहा है. बताया जा रहा है कि ये स्पेशल ऑफर उन यूजर्स के लिए है जो नेटवर्क की समस्या से प्रभावित हुए हैं. वहीं, ये ऑफर जियो यूजर्स के लिए एक compensatory ऑफर है.

बता दें कि बीते मंगलवार रात से ही देश के कई राज्य सहित छत्तीसगढ़ के कई जिलों में जियो का नेटवर्क डाउन (Jio Network Down) हो गया था. यूजर्स न फोन कॉल कर पा रहे थे, ना ही इंटरनेट चला पा रहे थे. सोशल मीडिया (Social Media) पर भी इसकी चर्चा जोरो पर थी. जानकारी के मुताबिक, कंपनी के छत्तीसगढ़ से जुड़े सर्वेर में तकनीकी परेशानी आई थी, जिसे दूर करने की कोशिश की गई. बाद में रिलायंस ने ये ऑफर्स परेशान हुए अपने यूजर्स के लिए निकाला.

साइबर क्राइम: पढ़े-लिखे लोगों के साथ अब चपेट में आ रहे पुलिस के बड़े अधिकारी

ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा #JIODown

वहीं, जैसे ही जियो का नेटवर्क कईयों के फोन से गायब हुआ ट्विटर पर #JIODown ट्रेंड करने लगा.बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के अलावा बाहर प्रदेशों में भी नेटवर्क डाउन (Network Down) होने की सूचना मिली है. यूजर्स को पहले लगा कि व्हाट्सऐप एक बार फिर डाउन हो गया है, लेकिन जल्द ही स्पष्ट हो गया कि समस्या JIO के नेटवर्क में है. बुधवार सुबह से जियो का मोबाइल फोन नेटवर्क ठप होने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. उपभोक्ता फोन लगाकर मोबाइल नेटवर्क चेक करते रहे. खास बात यह है कि इस दौरान मोबाइल की डिस्प्ले पर नेटवर्क सिंबल नजर आ रहा था. लेकिन कॉल कनेक्ट करने का प्रयास करते समय समस्या होने लगी, जिससे लोगों को काफी देर तक परेशानियों का सामना करना पड़ा.

रायपुर: राजधानी रायपुर, बिलासपुर, कवर्धा सहित छत्तीसगढ़ के कई शहरों में रिलायंस जियो का नेटवर्क (Reliance Jio network) मंगलवार रात से ही बाधित रहा. जानकारी के मुताबिक, करोड़ों ग्राहक इससे परेशान रहे. ऐसे में Reliance Jio पूरे भारत के यूजर्स को 2 दिनों का फ्री अनलिमिटेड प्लान देकर यूर्जस के साथ हुई परेशानी की भरपाई कर रहा है. बताया जा रहा है कि ये स्पेशल ऑफर उन यूजर्स के लिए है जो नेटवर्क की समस्या से प्रभावित हुए हैं. वहीं, ये ऑफर जियो यूजर्स के लिए एक compensatory ऑफर है.

बता दें कि बीते मंगलवार रात से ही देश के कई राज्य सहित छत्तीसगढ़ के कई जिलों में जियो का नेटवर्क डाउन (Jio Network Down) हो गया था. यूजर्स न फोन कॉल कर पा रहे थे, ना ही इंटरनेट चला पा रहे थे. सोशल मीडिया (Social Media) पर भी इसकी चर्चा जोरो पर थी. जानकारी के मुताबिक, कंपनी के छत्तीसगढ़ से जुड़े सर्वेर में तकनीकी परेशानी आई थी, जिसे दूर करने की कोशिश की गई. बाद में रिलायंस ने ये ऑफर्स परेशान हुए अपने यूजर्स के लिए निकाला.

साइबर क्राइम: पढ़े-लिखे लोगों के साथ अब चपेट में आ रहे पुलिस के बड़े अधिकारी

ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा #JIODown

वहीं, जैसे ही जियो का नेटवर्क कईयों के फोन से गायब हुआ ट्विटर पर #JIODown ट्रेंड करने लगा.बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के अलावा बाहर प्रदेशों में भी नेटवर्क डाउन (Network Down) होने की सूचना मिली है. यूजर्स को पहले लगा कि व्हाट्सऐप एक बार फिर डाउन हो गया है, लेकिन जल्द ही स्पष्ट हो गया कि समस्या JIO के नेटवर्क में है. बुधवार सुबह से जियो का मोबाइल फोन नेटवर्क ठप होने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. उपभोक्ता फोन लगाकर मोबाइल नेटवर्क चेक करते रहे. खास बात यह है कि इस दौरान मोबाइल की डिस्प्ले पर नेटवर्क सिंबल नजर आ रहा था. लेकिन कॉल कनेक्ट करने का प्रयास करते समय समस्या होने लगी, जिससे लोगों को काफी देर तक परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Last Updated : Oct 7, 2021, 1:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.