रायपुर : निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता की स्टेनो रेखा नायर ने EOW के ऑफिस जाकर बयान दर्ज कराए हैं. ईओडब्ल्यू एसपी दीपक झा कहा कहना है कि इससे आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच को गति मिलेगी.
एसपी दीपक झा ने कहा कि रेखा नायर के घर को भी खोला जाएगा. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर फोन टैपिंग मामले सहित अन्य मामलों में भी रेखा नायर से पूछताछ की जा सकती है.
रेखा ने दर्ज कराया है बयान
हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद रेखा नायर ने EOW के ऑफिस पहुंचकर बयान दर्ज कराया है. हाईकोर्ट ने 18 अप्रैल को मामले में नान की अफसर रेखा नायर को भी राहत देते हुए EOW को बलपूर्वक कार्रवाई नहीं करने के आदेश दिए थे. कोर्ट ने मुकेश गुप्ता को जांच में सहयोग करने के निर्देश भी दिए थे.
रेखा नायर ने अपने बयान के बारे में बताने से इनकार करते हुए जबरिया और फर्जी कार्रवाई का आरोप लगाया है. रेखा ने कहा कि वे जांच में सहयोग करेंगी.