मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: साजा पहाड़ सड़क चौड़ीकरण को लेकर मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में राजनीतिक गरमाहट बढ़ गई है. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल इस परियोजना को अपनी सरकार की बड़ी उपलब्धि बता रहे हैं, जबकि कांग्रेस के पूर्व विधायक विनय जायसवाल इसे कांग्रेस की देन बताते हुए भाजपा के दावों पर सवाल उठा रहे हैं.
भाजपा का दावा, सड़क परियोजना हमारी उपलब्धि: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बयान दिया है कि भाजपा सरकार ने चिरमिरी से साजा पहाड़ होकर मनेंद्रगढ़ तक सड़क चौड़ीकरण की परियोजना को मंजूरी देकर क्षेत्र के विकास की नई शुरुआत की है. उन्होंने इसे भाजपा सरकार की प्राथमिकता बताते हुए कहा कि इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलेगा और यातायात सुगम होगा.
साजा पहाड़ सड़क बनने से मनेंद्रगढ़ और चिरमिरी से दोनों जगह रहने वालों को काफी सुविधा हो जाएगी. इस रोड से चिरमिरी और मनेंद्रगढ़ की दूरी काफी कम हो जाएगी. दोनों शहरों के लोगों को नया रेलवे स्टेशन के लिए कई ऑप्शन मिलेंगे:श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री
कांग्रेस का पलटवार, यह कांग्रेस सरकार का काम: इस दावे पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक विनय जायसवाल ने कहा कि यह सड़क चौड़ीकरण परियोजना कांग्रेस सरकार के समय में स्वीकृत हो चुकी थी. उन्होंने इसे भाजपा सरकार का झूठा प्रचार बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता हमारी सरकार के कामों को अपना बताने की कोशिश कर रहे हैं. यह हास्यास्पद और जनता को गुमराह करने वाला है.
छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार पर सिर्फ दावे करने का आरोप: पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के लगभग एक साल पूरे हो रहे हैं. लेकिन मनेंद्रगढ़ विधानसभा में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ है. सरकार केवल आश्वासन देकर और बड़ी-बड़ी बातें करके जनता को छल रही है.