रायपुर : दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे में स्पेशल टिकट चेकिंग अभियान के दौरान राजस्व को लगभग 2,01,645 रुपए प्राप्त हुए. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग की ओर से समय-समय पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. ताकि यात्रियों को टिकट लेने के जागरूक किया जा सके.
दरअसल, स्पेशल टिकट चेकिंग अभियान के तहत यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है ताकि वे उचित टिकट लेकर सही कोच में बैठें.
- चेकिंग अभियान 15 दिसंबर 2019 को चलाया गया.
- बिना टिकट यात्रा करने वाले लगभग 134 मामलों में 88,475 रुपए राजस्व मिला.
- अनियमित टिकट के 184 मामलों में 83,730 रुपए का राजस्व मिला.
- अनबुकड़ लगेज के 290 मामलों में 29,440 रुपए राजस्व मिला.
- कुल 608 मामलों से रायपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग की ओर से 2,01,645 रुपए का राजस्व मिला.
- टिकट चेकिंग अभियान में 29 टीटी, 2 मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, 2 रेलवे सुरक्षा बल मौजूद थे.
- 1 जी.आर.पी. की ओर से 6 लोकल और लगभग 23 एक्सप्रेस ट्रेनों में जांच की गई. ये अभियान आगे भी जारी रहेगा.