रायपुर: आज सदन में पेश हुए बजट में केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक रुपए से लगाने का एलान किया है. इसके कारण पेट्रोल और डीजल की कीमत और बढ़ गई. पहले ही पेट्रोल और डीजल की कीमत काफी बढ़ी हुई है. इससे लोग परेशान चल रहे हैं. अब नए टैक्स लगाए जाने से कीमत में और बढ़ोतरी हो सकती है. इस पर हमने रायपुर के लोगों से उनकी प्रतिक्रिया ली.
रायपुर के लोगों ने इस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है. लोगों का कहना है कि, सरकार के इस फैसले से जहां आम लोगों के जेब पर भार बढ़ेगा. वहीं अन्य सामानों के दामों में भी बढ़ोतरी हो सकती है.
पढ़ें- बजट 2019: पेट्रोल, डीजल पर उपकर में एक रुपये की बढ़ोतरी; सोना भी होगा महंगा
अंतरराष्ट्रीय बाजार में जहां कच्चे तेल के दाम कम है. वहीं घरेलू बाजार में महंगे पेट्रोल-डीजल भेजना कई लोगों के गले से नहीं नीचे नहीं उतर रहा है. हालांकि सरकार किसानों को राहत देने सस्ता मकान उपलब्ध कराने जैसी योजनाओं के लिए इस तरह के टैक्स को जरूरी मान रही है.