रायपुर: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 का आयोजन शनिवार से ओडिशा के भुवनेश्वर में किया गया है. यह कार्यक्रम 28 तारीख तक चलेगा. जिसमें देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों की टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसी के तहत पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी की टीम ने रिकर्व इंडिविजुअल राउंड में अच्छा प्रदर्शन किया है.
विश्वविद्यालय के तीन खिलाड़ी अभिलाष राज 641, भरत यादव 611 और प्रभु सिंह पोरबे 605 प्वाइंट के साथ नॉकआउट दौर में पहुंच गए हैं. नॉकआउट दौर का मुकाबला आज खेला जाना है. इस प्रतियोगिता में रविशंकर विश्वविद्यालय की टेनिस महिला और पुरुष की टीमों ने क्वालीफाई किया है. पुरुष टीम को जैन यूनिवर्सिटी बैंगलोर से वॉकओवर मिला है. वहीं महिला टीम का मैच पंजाब यूनिवर्सिटी से जारी है. पुरुष टेनिस टीम में महेश द्विवेदी, लोकेश नेताम और महावीर पटेल हैं. वहीं महिला टीम में संजना टाक, साक्षी चुगल, अल्का यादव और जहान्वी नेताम हैं.
पूरी टीम मैनेजर डॉ विपिन चंद्र शर्मा और कोच रूपेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में ओडिशा के भुवनेश्वर पहुंची है.