रायपुर: कोरोना वायरस के नियंत्रण और रोकथाम के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन के इस संकट की घड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर कबीरधाम जिला प्रशासन ने जिले के आदिवासी बैगा बाहूल्य पंडरिया विकासखंड के पहाड़ी और सुदूर वनांचलों में रहने वाले बैगा परिवारों को 45 क्विंटल चावल और अन्य आवश्यक सामानों का वितरण किया है.
संकट की इस घड़ी में जरूरतमंद लोगों को उनके घरों तक पहुंचकर राशन और अन्य आवश्यक समाग्री दी जा रही है. कबीरधाम जिले के पंडरिया और बोडला विकासखंड के वनांचलों में विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति रहती है. पंडरिया विकासखंड के 22 वनांचल ग्राम पंचायत है, जहां बैगा जनजाति बहुतायत संख्या में है.
जरूरमंद लोगों तक पहुंच रहा राशन
छत्तीसगढ़ सरकार ने लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को राशन और अन्य आवश्यक समाग्री उपलब्ध कराने के लिए जिले में राशन बैंक खोला है. इसके अलावा जिले के नगरीय निकायों में 'डोनेशन ऑल व्हील' के माध्यम से जरूरमंद लोगों के लिए राशन समाग्री भी समाजसेवी संगठन, नागरिकों और व्यापरिक संगठनों ने भी सहायता दी है. जिले में राशन बैंक में पर्याप्त मात्रा में चावल और अन्य आवश्यक समाग्री उपलब्ध हो रही है.