ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस को अपने अंदर झांकने की जरूरत : रमन सिंह - chhattisgarh

बीजेपी की बैठक में पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश महामंत्री सुभाऊराम कश्यप सहित प्रदेशभर से आए पार्टी पदाधिकारी, सांसद और विधायक मौजूद रहे.

बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 7:51 AM IST

रायपुर: बीजेपी कार्यालय में पार्टी के सभी सक्रिय सदस्यों और प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई. इसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह भी शामिल हुए. बैठक में पार्टी की अगामी रणनीतियों पर चर्चा हुई.

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए रमन ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म करने की मांग बीजेपी शुरू से करती आ रही है, लेकिन कांग्रेस राजनीतिक स्वार्थ के लिए बीजेपी की मांग को अनसुना करती रही. अब बीजेपी नये भारत के साथ नया कश्मीर गढ़ने जा रही है.

कांग्रेस को अपने अंदर झांकने की जरूरत
छत्तीसगढ़ में अगामी नगरीय-निकाय और पंचायतों के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी अभी से जुट गई है. चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर पार्टी पदाधिकारी की जवाबदेही तय कर दी गई है. मौके पर रमन सिंह ने कहा कि सदस्यता अभियान को लेकर जो रिजल्ट उन्हें मिला है, वह सुकून देने वाला है. इसके अलावा रमन सिंह ने सदस्यता अभियान को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर कहा कि कांग्रेस को प्रदेश की जनता ने जवाब दे दिया है. लोकसभा चुनाव में 11 में से 9 सीटों पर भाजपा को शानदार जीत मिली है. इस रिजल्ट के बाद कांग्रेस को अपने अंदर झांकने की जरूरत है.

सुषमा स्वराज को दी गई श्रद्धांजलि
बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि सदस्यता महाअभियान से उनकी ताकत को और मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता जिस तरह से लगे हैं, उसे देखते हुए सदस्यता अभियान को 20 अगस्त तक के लिए बढ़ाया गया है.

धरमलाल कौशिक ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने जो लक्ष्य दिया है, उसे पूरा करने के लिए 10 दिन का समय अभी और बचा है. इस समय तक पूरे प्रदेश में करीब 10 लाख नये सदस्य बनाये गये हैं. बैठक में पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश महामंत्री सुभाऊराम कश्यप सहित प्रदेशभर से आये पार्टी पदाधिकारी, सांसद और विधायक मौजूद रहे.

रायपुर: बीजेपी कार्यालय में पार्टी के सभी सक्रिय सदस्यों और प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई. इसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह भी शामिल हुए. बैठक में पार्टी की अगामी रणनीतियों पर चर्चा हुई.

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए रमन ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म करने की मांग बीजेपी शुरू से करती आ रही है, लेकिन कांग्रेस राजनीतिक स्वार्थ के लिए बीजेपी की मांग को अनसुना करती रही. अब बीजेपी नये भारत के साथ नया कश्मीर गढ़ने जा रही है.

कांग्रेस को अपने अंदर झांकने की जरूरत
छत्तीसगढ़ में अगामी नगरीय-निकाय और पंचायतों के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी अभी से जुट गई है. चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर पार्टी पदाधिकारी की जवाबदेही तय कर दी गई है. मौके पर रमन सिंह ने कहा कि सदस्यता अभियान को लेकर जो रिजल्ट उन्हें मिला है, वह सुकून देने वाला है. इसके अलावा रमन सिंह ने सदस्यता अभियान को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर कहा कि कांग्रेस को प्रदेश की जनता ने जवाब दे दिया है. लोकसभा चुनाव में 11 में से 9 सीटों पर भाजपा को शानदार जीत मिली है. इस रिजल्ट के बाद कांग्रेस को अपने अंदर झांकने की जरूरत है.

सुषमा स्वराज को दी गई श्रद्धांजलि
बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि सदस्यता महाअभियान से उनकी ताकत को और मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता जिस तरह से लगे हैं, उसे देखते हुए सदस्यता अभियान को 20 अगस्त तक के लिए बढ़ाया गया है.

धरमलाल कौशिक ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने जो लक्ष्य दिया है, उसे पूरा करने के लिए 10 दिन का समय अभी और बचा है. इस समय तक पूरे प्रदेश में करीब 10 लाख नये सदस्य बनाये गये हैं. बैठक में पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश महामंत्री सुभाऊराम कश्यप सहित प्रदेशभर से आये पार्टी पदाधिकारी, सांसद और विधायक मौजूद रहे.

Intro:cg_rpr_01_bjp_membership_abhiyan_7203517

रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य प्रभारियों की बैठक में आगामी रणनीति पर मंथन हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने कहा कि दशकों से इस बात की मांग थी कि कश्मीर से धारा 370 खत्म किया जाये लेकिन कांग्रेस अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए कश्मीर में धारा 370 लागू किया था। उन्होंने कहा कि कश्मीर के लिए हमारी जो प्रतिबद्धता थी अब वो पूरा होने जा रहा है नये भारत के साथ हम नया कश्मीर गढ़ने जा रहे हैं।

Body:
आगामी नगरीय-निकाय व पंचायतों के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी अभी से जुट गई है। आगामी चुनावो में भाजपा की जीत को लेकर पार्टी पदाधिकारी को जवाबदेही भी दी गई। यहां वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि जीत सुनिश्चित हो इसके लिए कार्यकर्ता अभी से जुट जाए। कार्यकर्ता संकल्प भाव के साथ चुनावी समर में पार्टी की जीत सुनिश्चित करेंगे। डॉ रमन सिंह ने कहा कि सदस्यता अभियान को लेकर जो प्रतिसाद हमें मिला है, वह सुकुन देने वाला है। पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं ने सदस्यता अभियान प्रगति पर है। अब सक्रिय सदस्य बनाने के अभियान में हम सब को जुटना होगा। इतना ही सदस्यता अभियान को लेकर लग रहे कांग्रेस के आरोपो पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस को प्रदेश की जनता ने जवाब दे दिया है। लोकसभा चुनाव में 11 में से 9 सीटों पर भाजपा को बम्फर जीत मिली है। अब कांग्रेस को अपने गिरेबान ने झांकने की जरुरत है।

बाईट- डॉ रमन सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भाजपा

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि सदस्यता महाअभियान से हमारी शक्ति को और मजबूती मिलेगी।
इस कार्य के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता जिस तरह से लगे हैं, उसी तरह से आगे भी लगे रहें। सदस्यता अभियान को 20 अगस्त तक के लिए बढ़ाया गया है जिससे हमारा निर्धारित लक्ष्य पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि जितने अधिक सदस्य जुड़ेंगे उतना ही हमारा आधार समाज में मजबूत होगा। इसलिए हमें सदस्यता अभियान को और अधिक सफल बनाना होगा, हमारा जो लक्ष्य है उसे पूरा करने के साथ ही सक्रिय सदस्यता अभियान के लिए जुटना होगा।

Conclusion:केंद्रीय नेतृत्व ने हम सब को सदस्यता का जो लक्ष्य दिया है, उसे पूरा करने के लिए 10 दिन का समय और शेष है। इस समय तक पूरे प्रदेश में करीब 10 लाख नये सदस्य बनाये गये हैं। इस अभियान के बाद सक्रिय सदस्यता के लिए पार्टी को लगना होगा। बैठक में पूर्व विदेश मंत्री स्व. सुषमा स्वराज को श्रद्धांजली दी गई। इस मौके पर प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश महामंत्री डाॅ. सुभाऊराम कश्यप सहित प्रदेश भर से आये पार्टी पदाधिकारी, सांसद, विधायक शामिल हुए।

मयंक ठाकुर, ईटीवी भारत, रायपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.