रायपुर: बीजेपी कार्यालय में पार्टी के सभी सक्रिय सदस्यों और प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई. इसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह भी शामिल हुए. बैठक में पार्टी की अगामी रणनीतियों पर चर्चा हुई.
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए रमन ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म करने की मांग बीजेपी शुरू से करती आ रही है, लेकिन कांग्रेस राजनीतिक स्वार्थ के लिए बीजेपी की मांग को अनसुना करती रही. अब बीजेपी नये भारत के साथ नया कश्मीर गढ़ने जा रही है.
कांग्रेस को अपने अंदर झांकने की जरूरत
छत्तीसगढ़ में अगामी नगरीय-निकाय और पंचायतों के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी अभी से जुट गई है. चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर पार्टी पदाधिकारी की जवाबदेही तय कर दी गई है. मौके पर रमन सिंह ने कहा कि सदस्यता अभियान को लेकर जो रिजल्ट उन्हें मिला है, वह सुकून देने वाला है. इसके अलावा रमन सिंह ने सदस्यता अभियान को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर कहा कि कांग्रेस को प्रदेश की जनता ने जवाब दे दिया है. लोकसभा चुनाव में 11 में से 9 सीटों पर भाजपा को शानदार जीत मिली है. इस रिजल्ट के बाद कांग्रेस को अपने अंदर झांकने की जरूरत है.
सुषमा स्वराज को दी गई श्रद्धांजलि
बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि सदस्यता महाअभियान से उनकी ताकत को और मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता जिस तरह से लगे हैं, उसे देखते हुए सदस्यता अभियान को 20 अगस्त तक के लिए बढ़ाया गया है.
धरमलाल कौशिक ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने जो लक्ष्य दिया है, उसे पूरा करने के लिए 10 दिन का समय अभी और बचा है. इस समय तक पूरे प्रदेश में करीब 10 लाख नये सदस्य बनाये गये हैं. बैठक में पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश महामंत्री सुभाऊराम कश्यप सहित प्रदेशभर से आये पार्टी पदाधिकारी, सांसद और विधायक मौजूद रहे.