रायपुर: छतसीगढ़ राज्य स्थापना का 22वां वर्ष है. इस वर्षगांठ के अवसर पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमन सिंह ने पत्रकारवार्ता आयोजित की. इस मौके पर उन्होंने प्रदेश की जनता को बधाई देते हुए कहा कि "छत्तीसगढ़ ने विकास के नए आयाम छुए हैं. इस विकास को उन्होंने छत्तीसगढ़ निर्माता पूर्व पीएम अटल जी को समर्पित किया है. साथ ही राज्य सरकार पर हमला भी बोला है. उन्होंने राज्य के 22 बरस को तीन कालखंड में विभाजित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की यात्रा का यह तीसरा खंड है. जिसमें छत्तीसगढ़, अपराधगढ़ बन गया है". वहीं रमन सिंह के इस बयान पर कांग्रेस नेता ने प्रतिक्रिया देते हुए का कहा कि "भाजपा के 15 वर्षों का कार्यकाल छत्तीसगढ़ के लिए अभिषाप था. उनके कार्यकाल में किसान आत्महत्या के साथ ही नान जैसे बड़े घोटाले हुए हैं. जिससे छत्तसीगढ़ शर्मिंदा हुआ है".
22 साल को तीन कालखंड में रमन सिंह ने किया विभाजित:पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा कि "राज्य का गठन 1 नवंबर 2000 को हुआ. इस दौरान तीन वर्षों में राजधानी का चयन और स्थानों के चयन में बीत गया. दूसरा कालखंड 2003 से 2018 तक रहा, जो छत्तीसगढ़ के लिए स्वर्णिम काल रहा. अभी इस यात्रा का तीसरा खण्ड चल रहा है. इस तीसरे खण्ड में आज छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया है. कोल माफिया का राज चल रहा है. कानून व्यवस्था बदहाल है. यही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ ईडी और सीडी में उलझा हुआ है. ऐसे में सरकार को पद में बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है. छत्तीसगढ़ में सिर्फ नारे की सरकार चल रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि गौठानों में किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है. यहां तक की गौठानों में मवेशियों के लिए चारा-पानी और बाउंड्री वॉल तक नहीं है".
ये भी पढ़ें: धान तिहार 2022: टोकन तुंहर हाथ एप से किसान ऐसे ले सकते हैं टोकन
भाजपा शासन काल में पुरखों का सपना कुचला गया: भाजपा नेता और रमन सिंह के बयान का कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि "छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण का सपना हमारे जिन पुरखों ने देखा था. उन सपनों को कुचलने का काम भाजपा ने अपने 15 साल के रमन भाजपा के शासन काल में हुआ है. भाजपा का 15 साल का शासन काल छत्तीसगढ़ के लिए अभिषाप था. उस दौरान किसानों की आत्महत्या की घटनाएं होती थी. युवाओं के रोजगार को बेचा गया. यहां की कला तीज त्यौहार और संस्कृति को कुचलने का काम किया गया. कमीशन खोरी कर भ्रष्टाचार करना रमन भाजपा शासन काल का मुख्य उद्देश्य था. उस दौरान गरीबों के अनाज पर डाका डाला गया. 36 हजार करोड़ का नान घोटाला हुआ. रमन सिंह के दामाद ने सरकारी अस्पताल को गिरवी रखने का काम किया था. पिछले 4 साल में भूपेश बघेल की सरकार में किसानों को खुशहाल किया. युवाओं को रोजगार दिया. यहां की संस्कृति और तीज त्यौहार को संवारने का काम किया है, लेकिन भाजपा ने अपने कार्यकाल में छत्तीसगढ़ को अभिषाप किया है".