ETV Bharat / state

Raman Singh supported contract employees: संविदा कर्मचारियों के समर्थन में उतरे पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, मांगों को बताया जायज - छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाई

Raman Singh supported contract employees गुरुवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह तूता धरना स्थल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रदर्शन कर रहे संविदा कर्मचारियों से मुलाकात की. उन्होंने प्रदर्शनकारियों की मांगों को जायज बताया. इस दौरान डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.

Raman Singh supported contract employees
रमन सिंह ने किया संविदा कर्मचारियों के समर्थन
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 11:45 AM IST

रायपुर: गुरुवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह अटल नगर (नया रायपुर) तूता धरना स्थल पहुंचे. जहां भूपेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन में वे शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनकारियों की मांगों को जायज बताया है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के साथ भाजपा नेता ओपी चौधरी, प्रदेश महामंत्री समेत प्रदेश भाजपा के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.

रमन ने कर्मचारी संघ के लोगों को संबोधित: पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने संविदा कर्मचारी, छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाई, रसोइया संघ तथा दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी संघ के लोगों को संबोधित किया. उन्होंने दाऊ भूपेश बघेल के कुशासन के खिलाफ आवाज बुलंद करने का आवाहन किया.

कांग्रेस पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप: मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि "संविदा कर्मचारी, रसोईया संघ, छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाई तथा दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी संघ की मांगें जायज हैं. भाजपा के जन घोषणा पत्र में इन मांगों को शामिल किया जाएगा. भाजपा ने हमेशा कर्मचारियों को रेगुलर किया है. 1988 में और 1997 में कर्मचारियों को रेगुलर किया और 40 हजार अधिक नियमितीकरण भाजपा ने किए हैं. जबकि कांग्रेस पिछले पौने 5 साल से केवल झूठे वादों के अलावा कुछ नहीं कर पाई है."

Esma In Chhattisgarh: एस्मा के विरोध में कर्मचारी संगठन एकजुट, जल सत्याग्रह करके संविदाकर्मियों ने जताया विरोध
Chhattisgarh Contract Employees Rally: छत्तीसगढ़ के 10000 संविदा कर्मचारियों ने निकाली रैली, जेल भरने की दी चेतावनी
Rally Of Contract Workers : नियमितिकरण की मांग को लेकर संविदा कर्मियों की रैली


मरकाम को लेकर कांग्रेस पर कसा तंज: आदिवासी नेता मोहन मरकाम को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने को लेकर उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसा है. उनका कहना है कि "कांग्रेस ने उन्हें 100 दिनों के लिए मंत्री बनाकर बड़ा वाला झुनझुना पकड़ा दिया है."

मुख्यमंत्री निवास के घेराव की तैयारी: नया रायपुर स्थित तूता धरना स्थल पर नियमितीकरण सहित 4 सूत्रीय मांग को लेकर संविदा कर्मचारियों का धरना जारी है. वहीं 14 जुलाई शुक्रवार को 3 बजे नियमितीकरण सहित 4 सूत्रीय मांग को लेकर प्रदर्शकारी मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने निकलेंगे. इस घे रान में अनियमित, संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी शामिल होंगे.

रायपुर: गुरुवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह अटल नगर (नया रायपुर) तूता धरना स्थल पहुंचे. जहां भूपेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन में वे शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनकारियों की मांगों को जायज बताया है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के साथ भाजपा नेता ओपी चौधरी, प्रदेश महामंत्री समेत प्रदेश भाजपा के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.

रमन ने कर्मचारी संघ के लोगों को संबोधित: पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने संविदा कर्मचारी, छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाई, रसोइया संघ तथा दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी संघ के लोगों को संबोधित किया. उन्होंने दाऊ भूपेश बघेल के कुशासन के खिलाफ आवाज बुलंद करने का आवाहन किया.

कांग्रेस पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप: मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि "संविदा कर्मचारी, रसोईया संघ, छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाई तथा दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी संघ की मांगें जायज हैं. भाजपा के जन घोषणा पत्र में इन मांगों को शामिल किया जाएगा. भाजपा ने हमेशा कर्मचारियों को रेगुलर किया है. 1988 में और 1997 में कर्मचारियों को रेगुलर किया और 40 हजार अधिक नियमितीकरण भाजपा ने किए हैं. जबकि कांग्रेस पिछले पौने 5 साल से केवल झूठे वादों के अलावा कुछ नहीं कर पाई है."

Esma In Chhattisgarh: एस्मा के विरोध में कर्मचारी संगठन एकजुट, जल सत्याग्रह करके संविदाकर्मियों ने जताया विरोध
Chhattisgarh Contract Employees Rally: छत्तीसगढ़ के 10000 संविदा कर्मचारियों ने निकाली रैली, जेल भरने की दी चेतावनी
Rally Of Contract Workers : नियमितिकरण की मांग को लेकर संविदा कर्मियों की रैली


मरकाम को लेकर कांग्रेस पर कसा तंज: आदिवासी नेता मोहन मरकाम को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने को लेकर उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसा है. उनका कहना है कि "कांग्रेस ने उन्हें 100 दिनों के लिए मंत्री बनाकर बड़ा वाला झुनझुना पकड़ा दिया है."

मुख्यमंत्री निवास के घेराव की तैयारी: नया रायपुर स्थित तूता धरना स्थल पर नियमितीकरण सहित 4 सूत्रीय मांग को लेकर संविदा कर्मचारियों का धरना जारी है. वहीं 14 जुलाई शुक्रवार को 3 बजे नियमितीकरण सहित 4 सूत्रीय मांग को लेकर प्रदर्शकारी मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने निकलेंगे. इस घे रान में अनियमित, संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.