रायपुर : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के एक साल पूरे होने पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस एक साल को दुर्भाग्यजनक बताया. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के लिए उनका एक साल काफी महत्वपूर्ण होता है, लेकिन इस सरकार के एक साल में न विजन दिखा और न ही कोई वादे पूरे हुए हैं. प्रदेश की जनता इस एक साल में अपने आपको ठगा महसूस कर रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इतने बड़े जनादेश के बाद भी सरकार लोगों से किए गए वादों को पूरा नहीं कर पाई. इसी कारण से इनकी लोकसभा में इतनी बड़ी हार हुई. हार के बाद अब ये EVM को लेकर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि किसानों से जो वादे किए वो भी पूरे नहीं हुए हैं. 2 साल का बोनस भी भूल गए. आज किसान बुरी तरह से परेशान है. छत्तीसगढ़ के जितने भी धान खरीदी केंद्र हैं वहां धान बेचने आ रहे किसान भी परेशान हो रहे हैं.
'शराब की कीमत 30 प्रतिशत बढ़ गई'
छत्तीसगढ़ में बढ़ते क्राइम ग्राफ को लेकर रमन सिंह ने कहा कि महिलाओं के साथ रेप हो रहे हैं. राज्य सरकार ने महिलाओं से सबसे बड़ा वादा किया था कि शराबबंदी की जाएगी. इसी वादे को लेकर महिलाओं ने वोट दिए थे. एक साल में शराबबंदी तो नहीं हुई, लेकिन शराब की कीमत 30 प्रतिशत बढ़ा जरूर दी गई है. वहीं युवाओं को रोजगार देने के साथ-साथ 60 हजार युवाओं को पुलिस में भर्ती देने की भी बात कही थी, उसे भी कैंसिल कर दिया गया.
'भाजपा ने स्वास्थ्य के नाम पर काफी सुविधाएं दीं'
उन्होंने कहा कि भाजपा ने 50 हजार तक की स्वास्थ्य सुविधाएं दी थीं साथ ही स्मार्ट कार्ड की भी सुविधा दी गई थी, जिसे बंद कर दिया गया. यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम की बात की गई थी वो भी अब तक लागू नहीं हो पाई है. वित्तीय स्थिति की बात करें तो एक तरह से दिवाला निकल गया है. उन्होंने ये भी कहा कि हमनें 15 साल में 3 हजार करोड़ का कर्ज लिया था. इन्होंने एक साल में 15 हजार करोड़ का कर्ज लिया है. हमनें लोगों के विकास के लिए कर्ज लिया था पर ये रेवेन्यू के लिए कर्ज ले रहे हैं.
'प्रदेश का विकास पूरी तरह से ठप'
विकास को लेकर रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश का विकास पूरी तरह से ठप पड़ा है. नरवा, गरुवा, घुरवा बाड़ी इस विजन से काम नहीं चलने वाला है. सोटा मरवाने और सीढ़ियां चढ़ने से विकास नहीं होता है. विकास पुल-पुलिया सड़क बनाने से होता है.