ETV Bharat / state

झंडे को लेकर राजनीति करना गलत : रमन सिंह - Azaadi ka amrit mahotsav

मोहन मरकाम के झंडे को लेकर दिए गए बयान पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने पलटवार किया (Raman Singh counterattack on Mohan Markaam statement) है.

Raman Singh counterattack on Mohan Markaam statement
झंडे को लेकर राजनीति करना गलत : रमन सिंह
author img

By

Published : Aug 5, 2022, 6:25 PM IST

Updated : Aug 5, 2022, 7:38 PM IST

रायपुर : पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह (Former CM Dr Raman Singh) ने बेरोजगारी , मोहन मरकाम के बयान , ईडी , संगठन में बदलाव जैसे सवालों पर जवाब दिया. प्रदेश के बेरोजगारी दर के आंकड़े को लेकर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने ( Raman Singh counterattack on Mohan Markaam statement) कहा " यह प्राइवेट ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा फॉल्स आंकड़े जारी करते हैं. आज तक ना कभी पुलिस भर्ती हुआ. ना कभी शिक्षा भर्ती. भूपेश बघेल सिर्फ दो ही काम करवा रहे हैं प्रदेश में दारू घर पहुंचाने का और गोबर बिनने और छानने का. भूपेश बघेल एक भी रोजगार बताएं जो उन्होंने दिया है. श्वेत पत्र जारी करें कि मैंने रोजगार दिया. 19 हजार 690 लोगों को आज तक भूपेश बघेल ने रोजगार दिया है. यह उन्होंने विधानसभा में स्वीकार किया है. सिर्फ झूठे आंकड़े देकर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. "

झंडे को लेकर राजनीति करना गलत : रमन सिंह

झंडे को लेकर राजनीति सही नहीं : मोहन मरकाम (PCC Chief Mohan Markam) के बयान पर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा " झंडा भारत की शान है. आजादी का प्रतीक है. झंडे को लेकर किसी भी तरीके के बयान नहीं देना चाहिए. जाति , पंथ , समाज से हटकर सभी को ध्वजारोहण में हिस्सा लेना चाहिए. वंदे मातरम सभी को बोला जाना चाहिए. छोटी मानसिकता लेकर काम नहीं किया जाना चाहिए. आजादी के 75 वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव (Azaadi ka amrit mahotsav) मनाया जा रहा है. इसमें तेरा मेरा कुछ नहीं होना चाहिए. रही बात आ रहे हैं .इसकी तो जहां राष्ट्रीय कार्यालय है वहां पर झंडा फहराया (har ghar tiranga abhiyaan raipur) जाएगा.

अजय जामवाल के दौरे को लेकर कही बात : पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा " अजय जामवाल से मुलाकात हुई. बातचीत हुई बहुत ही अनुभवी संगठन मंत्री है. पंजाब , जम्मू कश्मीर और नॉर्थ ईस्ट में काम कर चुके हैं. बहुत बड़ी बात है कि छत्तीसगढ़ की जवाबदारी उनको सौंपी गई है. वह जहां भी जाते हैं सफलता हासिल होती है. अजय जामवाल ने कहा है कि वह 1-1 विधानसभा सभी जिला का दौरा करेंगे. " वही संगठन में बदलाव को लेकर डॉ रमन सिंह ने कहा " संगठन को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष का विशेषाधिकार होता है। पार्टी से जुड़े सारे फैसले संगठन के लोग कर लेते हैं। अगर फैसला लेना होगा तो संगठन ही फैसला लेगा "

ये भी पढ़ें- मोहन भागवत से RSS दफ्तर में झंडावंदन की मांग

ईडी को लेकर कही बात : ईडी मामले को लेकर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा " अगर आप पाक साफ हैं तो ईडी से डरना क्यों. सोनिया गांधी और राहुल गांधी को बचाने के लिए दिल्ली में धरना कर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि ईडी सिर्फ राजनीतिक लोगों के बीच से जा रहे हैं. उनको जिस पर भी शक था और जानकारी है उन सब से पूछताछ चल रही है.

रायपुर : पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह (Former CM Dr Raman Singh) ने बेरोजगारी , मोहन मरकाम के बयान , ईडी , संगठन में बदलाव जैसे सवालों पर जवाब दिया. प्रदेश के बेरोजगारी दर के आंकड़े को लेकर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने ( Raman Singh counterattack on Mohan Markaam statement) कहा " यह प्राइवेट ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा फॉल्स आंकड़े जारी करते हैं. आज तक ना कभी पुलिस भर्ती हुआ. ना कभी शिक्षा भर्ती. भूपेश बघेल सिर्फ दो ही काम करवा रहे हैं प्रदेश में दारू घर पहुंचाने का और गोबर बिनने और छानने का. भूपेश बघेल एक भी रोजगार बताएं जो उन्होंने दिया है. श्वेत पत्र जारी करें कि मैंने रोजगार दिया. 19 हजार 690 लोगों को आज तक भूपेश बघेल ने रोजगार दिया है. यह उन्होंने विधानसभा में स्वीकार किया है. सिर्फ झूठे आंकड़े देकर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. "

झंडे को लेकर राजनीति करना गलत : रमन सिंह

झंडे को लेकर राजनीति सही नहीं : मोहन मरकाम (PCC Chief Mohan Markam) के बयान पर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा " झंडा भारत की शान है. आजादी का प्रतीक है. झंडे को लेकर किसी भी तरीके के बयान नहीं देना चाहिए. जाति , पंथ , समाज से हटकर सभी को ध्वजारोहण में हिस्सा लेना चाहिए. वंदे मातरम सभी को बोला जाना चाहिए. छोटी मानसिकता लेकर काम नहीं किया जाना चाहिए. आजादी के 75 वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव (Azaadi ka amrit mahotsav) मनाया जा रहा है. इसमें तेरा मेरा कुछ नहीं होना चाहिए. रही बात आ रहे हैं .इसकी तो जहां राष्ट्रीय कार्यालय है वहां पर झंडा फहराया (har ghar tiranga abhiyaan raipur) जाएगा.

अजय जामवाल के दौरे को लेकर कही बात : पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा " अजय जामवाल से मुलाकात हुई. बातचीत हुई बहुत ही अनुभवी संगठन मंत्री है. पंजाब , जम्मू कश्मीर और नॉर्थ ईस्ट में काम कर चुके हैं. बहुत बड़ी बात है कि छत्तीसगढ़ की जवाबदारी उनको सौंपी गई है. वह जहां भी जाते हैं सफलता हासिल होती है. अजय जामवाल ने कहा है कि वह 1-1 विधानसभा सभी जिला का दौरा करेंगे. " वही संगठन में बदलाव को लेकर डॉ रमन सिंह ने कहा " संगठन को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष का विशेषाधिकार होता है। पार्टी से जुड़े सारे फैसले संगठन के लोग कर लेते हैं। अगर फैसला लेना होगा तो संगठन ही फैसला लेगा "

ये भी पढ़ें- मोहन भागवत से RSS दफ्तर में झंडावंदन की मांग

ईडी को लेकर कही बात : ईडी मामले को लेकर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा " अगर आप पाक साफ हैं तो ईडी से डरना क्यों. सोनिया गांधी और राहुल गांधी को बचाने के लिए दिल्ली में धरना कर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि ईडी सिर्फ राजनीतिक लोगों के बीच से जा रहे हैं. उनको जिस पर भी शक था और जानकारी है उन सब से पूछताछ चल रही है.

Last Updated : Aug 5, 2022, 7:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.