जम्मू-कश्मीर: बीजापुर एनकाउंटर में लापता हुए जवान राकेश्वर सिंह मनहास की रिहाई की खबर से परिवार की खुशियां लौट आई हैं. जवान की रिहाई की खबर मिलते ही उनकी पत्नी और मां की आंखों से आंसू निकल पड़े. दोनों एक-दूसरे के गले लगकर रो पड़ी. (rakeshwar singh manhas family)
उनकी पत्नी मीनू ने कहा कि वे भगवान के बाद केंद्र और राज्य सरकार को शुक्रिया कहना चाहती हैं. मीनू ने मीडिया और फोर्स को भी धन्यवाद कहा है. उन्होंने कहा कि ये दिन उन्होंने बहुत मुश्किल से गुजारे हैं.
नक्सलियों ने बीजापुर से लापता जवान राकेश्वर सिंह को किया रिहा
मैं उनकी आवाज सुनना चाहती हूं: मीनू
राकेश्वर की पत्नी ने कहा कि उन्हें भरोसा था कि वे लौट कर आएंगे. वे सरकार की तरफ से कोई जानकारी न दिए जाने से परेशान थीं. मीनू ने कहा कि आज का दिन उनकी जिंदगी की सबसे अच्छा दिन है. वे सबसे पहले राकेश्वर की आवाज सुनना चाहती हैं.
पिता को गले लगाना चाहती है बेटी
राकेश्वर की बेटी ने कहा कि पापा आप जल्द से जल्द घर वापस आ जाओ. उनकी बेटी उन्हें गले लगाना चाहती है. राकेश्वर की मां ने कहा कि जिन्होंने उनके बेटे को छोड़ा है, उनका धन्यवाद. मां ने कहा कि वो अपने बेटे का स्वागत करना चाहती हैं.