ETV Bharat / state

सांसद सरोज पांडेय ने भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बनने की बधाई ढाई साल बाद क्यों दी ?

भूपेश सरकार के ढाई साल (Two and a half years of Bhupesh Sarkar) को लेकर राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय (Rajya Sabha MP Saroj Pandey) ने ट्वीट किया है. सांसद ने सीएम भूपेश बघेल को ढाई साल बाद सीएम बनने की बधाई दी है. साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर तंज भी कसा है.

Rajya Sabha MP Saroj Pandey congratulates CM Bhupesh
राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 8:46 AM IST

Updated : Jun 19, 2021, 9:47 AM IST

रायपुर: 17 जून को छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने ढाई साल पूरे कर लिए हैं. कयास लगाए जा रहे थे कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के ढाई साल बाद कुछ फेरबदल हो सकता है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. इसे लेकर छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय (Rajya Sabha MP Saroj Pandey) ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) पर तंज कसा है. उन्होंने सीएम भूपेश को ढाई साल बाद मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी है.

सरोज पांडेय ने ट्वीट करते हुए सीएम भूपेश पर चुटकी ली. उन्होंने लिखा है कि:

ढाई साल का पुनः मुख्यमंत्री बनाए जाने पर आपको बहुत बधाई @bhupeshbaghel जी. @TS_SinghDeo जी आपके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं, पर आपको “Better Luck Next Time” भी नहीं कह सकतीं क्योंकि अगले चुनाव में भाजपा की सरकार जो बनने जा रही है.

Rajya Sabha MP Saroj Pandey congratulates CM Bhupesh
सरोज पांडेय का ट्वीट

राज्यसभा सांसद सरोज पांडे के निर्वाचन को चुनौती का मामला, ओपन कोर्ट में होगी गवाही

सिंहदेव के प्रति संवेदनाएं

सरोज पांडेय ने अपने ट्वीट में भूपेश बघेल को फिर से मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी और टीएस सिंहदेव के प्रति तंज कसते हुए संवेदना जताई.

फिलहाल अभी सत्ता परिवर्तन नहीं

फिलहाल मौजूदा हालात में छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री का बुलबुला फूट चुका है. जिससे टीएस सिंहदेव के समर्थकों को मायूसी हाथ लगी है. विपक्ष की अटकलों पर विराम लग गया है. चर्चाओं का बाजार ठंडा पड़ गया. पिछले ढाई साल से छत्तीसगढ़ के राजनीतिक गलियारे में एक सियासी समझौते की बात अक्सर उठती रही कि 15 साल बाद छत्तीसगढ़ की सत्ता में वापसी करने वाली कांग्रेस पहले ढाई साल भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बनाएगी और इसके बाद ढाई साल के लिए सत्ता की चाबी टीएस सिंहदेव को सौंपी जा सकती है. ये ढाई साल 17 जून को पूरे हो गए. ETV भारत ने इस फॉर्मूले की पड़ताल अपने सूत्रों द्वारा की. छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक हमने कांग्रेस सूत्रों से बात की, जिससे साफ हो गया है कि फिलहाल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन जैसे किसी समीकरण पर कांग्रेस आलाकमान नहीं सोच रहा है. भूपेश बघेल पर पार्टी नेतृत्व का पूरा भरोसा है और उनके पास ही प्रदेश की सत्ता रहेगी.

रायपुर: 17 जून को छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने ढाई साल पूरे कर लिए हैं. कयास लगाए जा रहे थे कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के ढाई साल बाद कुछ फेरबदल हो सकता है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. इसे लेकर छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय (Rajya Sabha MP Saroj Pandey) ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) पर तंज कसा है. उन्होंने सीएम भूपेश को ढाई साल बाद मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी है.

सरोज पांडेय ने ट्वीट करते हुए सीएम भूपेश पर चुटकी ली. उन्होंने लिखा है कि:

ढाई साल का पुनः मुख्यमंत्री बनाए जाने पर आपको बहुत बधाई @bhupeshbaghel जी. @TS_SinghDeo जी आपके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं, पर आपको “Better Luck Next Time” भी नहीं कह सकतीं क्योंकि अगले चुनाव में भाजपा की सरकार जो बनने जा रही है.

Rajya Sabha MP Saroj Pandey congratulates CM Bhupesh
सरोज पांडेय का ट्वीट

राज्यसभा सांसद सरोज पांडे के निर्वाचन को चुनौती का मामला, ओपन कोर्ट में होगी गवाही

सिंहदेव के प्रति संवेदनाएं

सरोज पांडेय ने अपने ट्वीट में भूपेश बघेल को फिर से मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी और टीएस सिंहदेव के प्रति तंज कसते हुए संवेदना जताई.

फिलहाल अभी सत्ता परिवर्तन नहीं

फिलहाल मौजूदा हालात में छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री का बुलबुला फूट चुका है. जिससे टीएस सिंहदेव के समर्थकों को मायूसी हाथ लगी है. विपक्ष की अटकलों पर विराम लग गया है. चर्चाओं का बाजार ठंडा पड़ गया. पिछले ढाई साल से छत्तीसगढ़ के राजनीतिक गलियारे में एक सियासी समझौते की बात अक्सर उठती रही कि 15 साल बाद छत्तीसगढ़ की सत्ता में वापसी करने वाली कांग्रेस पहले ढाई साल भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बनाएगी और इसके बाद ढाई साल के लिए सत्ता की चाबी टीएस सिंहदेव को सौंपी जा सकती है. ये ढाई साल 17 जून को पूरे हो गए. ETV भारत ने इस फॉर्मूले की पड़ताल अपने सूत्रों द्वारा की. छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक हमने कांग्रेस सूत्रों से बात की, जिससे साफ हो गया है कि फिलहाल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन जैसे किसी समीकरण पर कांग्रेस आलाकमान नहीं सोच रहा है. भूपेश बघेल पर पार्टी नेतृत्व का पूरा भरोसा है और उनके पास ही प्रदेश की सत्ता रहेगी.

Last Updated : Jun 19, 2021, 9:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.