रायपुर : भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम (Rajya Sabha MP Ramvichar Netam) ने राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. सांसद नेताम ने आज पत्रकार वार्ता कर कहा कि आजाद भारत में यह पहली मर्तबा होगा, जब पुलिस के जवान हथियार जमा करने को मजबूर हुए हैं. जब पुलिसकर्मियों के परिजन अपनी जायज मांगों को लेकर आंदोलन करते हैं तो आंदोलन को कुचलने के लिए लाठियां भंजवाई जा रही हैं, वह भी उन महिलाओं पर जिनके अपने नक्सलियों से लोहा ले रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) जवानों के मामले पर गंभीर नहीं हैं.
घटनाक्रम को संभालने में भूपेश सरकार पूरी तरह फेल : नेताम
राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम ने कहा कि भूपेश बघेल इस पूरे घटनाक्रम को संभालने में पूरी तरह फेल साबित हुए हैं. आज भी उन्हें इस घटना से महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश का चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) लग रहा है. इतने गंभीर मामले को सही समय सुलझाने की कोशिश नहीं की. वह इस मामले में कतई गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं. उन्होंने इस मामले को त्वरित सुलझाने की जगह, इस पर एक कमेटी गठित कर दी. कांग्रेस सरकार से अनुरोध है कि वह कमेटी-कमेटी न खेले, क्योंकि यह सरकार जब से बनी है तब से न जाने कितनी कमेटियां और एसआईटी कब-कब गठित करती है और कब वह खत्म हो जाती है इसका पता भी नहीं चलता.