रायपुर: राज्यसभा उम्मीदवार केटीएस तुलसी और फूलोदेवी ने नामांकन दाखिल किया है.इस दौरान विधानसभा में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया समेत सीएम बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. राज्यसभा चुनाव के लिए 13 मार्च को नामांकन भरने का आखिरी दिन था. वहीं 16 मार्च को नामों की स्क्रूटनी होगी. 18 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. जबकि सभी सीटों पर 26 मार्च को चुनाव होगा. उसी दिन देर शाम वोटों की गितनी होगी.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होना है. अभी एक सीट पर कांग्रेस का और दूसरी सीट पर बीजेपी का कब्जा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा और बीजेपी के रणविजय सिंह जूदेक का 9 अप्रैल को कार्यकाल खत्म हो रहा है.