रायपुर: सोमवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना केसेस फिर बढ़े हैं. प्रदेश में एक दिन में 4160 सैंपल्स की जांच में 482 एक्टिव मरीजों की पहचान हुई है. सोमवार को 475 मरीज कोरना से ठीक भी हुए हैं. प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट 9.34 फीसदी है, जो कल के मुकाबले कम हुआ है. प्रदेश में सोमवार को कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है.
25 जिलों में मिले कोरोना मरीज: प्रदेश में सोमवार को नारायणपुर से 3, बलरामपुर से 4, बस्तर से 4, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 4, गरियाबंद से 7, दंतेवाड़ा से 7, बलौदाबाजार से 9, सूरजपुर से 10 , कोरिया से 11 , कोरबा से 11 , जांजगीर-चांपा से 12, रायगढ़ से 13, जशपुर से 14, धमतरी से 17, बेमेतरा से 18, महासमुंद से 18, बालोद से 21, सरगुजा से 22, बीजापुर से 25, कबीरधाम से 27, कांकेर से 30, बिलासपुर से 34, दुर्ग से 36, राजनांदगांव से 40, रायपुर से 85 कोरोना संक्रमित पाए गए. बांकी के जिलों में कोरोना के कोई केस नहीं मिले.
यह भी पढ़ें: Raipur : गर्मी के बाद भी कुम्हारों की स्थिति दयनीय, नहीं बिक रहे घड़े
अप्रैल में कोरोना के आंकड़े
- एक अप्रैल, 35 मरीज मिले
- दो अप्रैल, 22 केस
- तीन अप्रैल, 47 कोविड केस
- 4 अप्रैल, 48 कोरोना केसों की पहचान
- 5 अप्रैल, 59 नए केस मिले
- 6 अप्रैल, 100 कोरोना केसों की पहचान
- 7 अप्रैल, 73 कोविड मरीज
- 8 अप्रैल, 81 कोरोना केस मिले
- 9 अप्रैल, 52 कोविड मरीजों की पहचान
- 10 अप्रैल 93 केस दर्ज किए गए
- 11 अप्रैल, 264 कोरोना केसों की हुई पहचान
- 12 अप्रैल, 326 केसेस मिले
- 13 अप्रैल, 370 नए केस मिले
- 14 अप्रैल, 209 कोविड मरीजों की पहचान
- 15 अप्रैल, 450 कोरोना केस दर्ज
- 16 अप्रैल, 135 नए कोविड केस
- 17 अप्रैल, 476 मरीज मिले
- 18 अप्रैल, 531 केसों की पहचान
- 19 अप्रैल, 619 कोविड के मामले
- 20 अप्रैल, 584 मरीजों की पहचान
- 21 अपैल, 518 कोरोना केस मिले
- 22 अप्रैल, 259 कोरोना केस
- 23 अप्रैल, 133 नए केस मिले
- 24 अप्रैल, 482 कोरोना केस