रायपुर: मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने जिले के थानों के डाॅयल 112 और सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम) में काम करने वाले सभी कर्मचारियों की बैठक ली. इस मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तारकेश्वर पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) नसर सिद्धकी और सभी थानों के डाॅयल 112 और सीसीटीएनएस के पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे. बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों ने डाॅयल 112 में काम करने वाले कर्मचारियों को शिकायत मिलने पर त्वरित निराकरण करने के साथ डाॅयल 112 को ज्यादा से ज्यादा एक्टिव बनाने के बारे में महत्वपूर्ण सुझाव और निर्देश दिए गए.
112 की समीक्षा करने के निर्देश
एसएसपी अजय यादव ने कहा कि डाॅयल 112 में काम करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ यदि किसी भी तरह की शिकायत मिलती है और जांच में शिकायत सही पाई जाती है, तो ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को उचित इनाम भी दिया जाएगा. एसएसपी (SSP) ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) को 112 फिर से समीक्षा करने के निर्देश दिए. साथ ही इसके जो स्टॉपेज हैं, उनकी समीक्षा थाना प्रभारियों के साथ मिलकर करने का निर्देश दिया. जिससे डाॅयल 112 को और भी सक्षम और कार्यकुशल बनाया जा सके.
रायपुर: डायल 112 की सुविधा से नहीं जुड़ पाया राजधानी का यह थाना
एसपी ऑफिस से की जाएगी CCTNS की मॉनिटरिंग
सीसीटीएनएस (CCTNS) में काम करने वाले कर्मचारियों को साल 2001 से 2005 तक की सभी डाटा को जल्द इंट्री करने, रोजनामचा की डाटा entry करते समय पर अनिवार्य रूप से करने, विवेचकों से केस डायरी लेकर समय पर CCTNS में इंट्री करने के निर्देश दिए गए. एसएसपी ने ये भी कहा कि CCTNS की माॅनिटरिंग नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालयों से की जाएगी.
आंकड़ों पर ध्यान देने के निर्देश
एसएसपी ने कहा कि नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय और थाना के आंकड़ों में अंतर न हो और आंकड़ों की इंट्री सही और समय पर करें. जिससे आंकड़ों में विरोधाभास न आए.