रायपुर: शनिवार को इंजीनियरिंग की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट आया. जिसमें छात्रों की सालभर की मेहनत रंग लाई. राजधानी रायपुर से भी हजारों स्टूडेंट ने इस एग्जाम में हिस्सा लिया, जिसमें रमन नायक ने 12 लाख छात्रों में 3015 रैंक हासिल की.
वीक प्वाइंट पर फोकस कर जेईई पास की: राजधानी के न्यू राजेंद्र नगर निवासी 18 वर्षीय रमन नायक ने बताया कि मॉक टेस्ट के दौरान उनका मनोबल काफी नीचे गिरता जा रहा था. लगातार मॉक टेस्ट में मार्क्स कम आते जा रहे थे. जिससे वे काफी परेशान हो गए थे, डिप्रेशन में जाने की स्थिति हो गई थी. लेकिन सीनियर ने समझाया कि मॉक टेस्ट में शुरुआत में सभी के साथ ऐसा होता है. इसके बाद रमन ने अपने वीक पॉइंट पर ज्यादा फोकस करना शुरू कर दिया. जिसका नतीजा ये हुआ कि अच्छे मार्क्स आने लगे और इस तरह जेईई में अपनी जगह बनाई.
JEE MAIN 2023 Results : नागपुर, गाजियाबाद और अहमदाबाद के 3 छात्रों ने लहराया परचम, टॉप 5 में शामिल
दूसरी बार में निकाला जेईई मेंस : रमन के पिता वाटर रिसोर्स विभाग में साइंटिस्ट के पद पर पदस्थ हैं. उनकी मां हाउसवाइफ हैं. रमन के घर में उनका एक छोटा भाई है जो आठवीं क्लास में पढ़ रहा है. सरकारी नौकरी में ट्रांसफर की वजह से रमन के पिता का ट्रांसफर अलग-अलग स्टेट में होता रहता है. रमन की आधी स्कूलिंग दिल्ली में हुई है. आधी पढ़ाई रायपुर में हुई है. रमन शुरू से ही क्लास में हर बार टॉप करते रहे हैं. रमन का जेईई का यह दूसरा अटेम्प्ट था. फर्स्ट अटेंप्ट में रमन जेईई क्लियर नहीं कर पाए थे.