रायपुर: राजधानी रायपुर की पुलिस महिलाओं की सुरक्षा और समस्याओं को सुलझाने के लिए 'वॉक अ कॉज' का आयोजन करने जा रही है. इसके मद्देनजर 2 अप्रैल को सुबह 6 बजे मरीन ड्राइव तेलीबांधा तालाब से 3 किलोमीटर का वॉक कार्यक्रम होगा. पुलिस इस कार्यक्रम के माध्यम से अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़कर उन्हें जागरूक करने का प्रयास करेगी. इससे महिलाए अपने अधिकारों के लिए आगे आ सकेंगी. किसी भी तरह की समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देकर बिना डरे अपनी बात रखेंगी.
महिला को मजबूत करने के लिए है आयोजन: कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को पुलिस के साथ जोड़ना है. साथ ही महिलाओं को सशक्त बनाना और पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाना है. एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने आम लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है. पुलिस इस आयोजन में सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग ले रही है. इसमें स्कूली बच्चों को भी शामिल किया जाएगा, ताकि उन्हें अपने अधिकारों के बारे में जानकारी मिल सकें."
सीएम भूपेश बघेल के साथ वर्चुअल मैराथन का हिस्सा बना छत्तीसगढ़
शामिल होने के लिए यहां करें रजिस्ट्रेशन: रायपुर पुलिस ने इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक जारी किया है. रायपुरियंस https://www.walkforcause.com/#register में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करने वाले व्यक्ति को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए टीशर्ट भी दिया जाएगा. इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर भी रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. यह आयोजन तेलीबांधा तालाब स्थित मरीन ड्राइव पर होगा. मरीन ड्राइव से घड़ी चौक तक यानी 3 किलोमीटर तक रायपुरियंस वॉक करेंगे. रायपुर एससपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि "महिला सुरक्षा और उनके अधिकारों को लेकर यह कार्यक्रम किया जा रहा है. इसमें स्कूल, कॉलेज, समाजिक संगठन के साथ ही आम लोग भी शामिल होंगे."