ETV Bharat / state

रायपुर पुलिस की कार्रवाई, 100 टन अवैध कोयले के साथ आरोपी गिरफ्तार - खमतराई थाना प्रभारी सोनल ग्वाला

रायपुर की खमतराई पुलिस ने अवैध कोयले कारोबार के खिलाफ कार्रवाई किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से अवैध कोयला और हाइवा वाहन की कीमत लगभग 21 लाख रुपए बताई जा रही है.

अवैध कोयले के साथ आरोपी गिरफ्तार
अवैध कोयले के साथ आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 17, 2022, 1:58 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर की खमतराई पुलिस ने अवैध कोयले कारोबार के खिलाफ कार्रवाई किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने दो हाइवा वाहन भी जब्त किया है. जब्त किए गए अवैध कोयला और हाइवा वाहन की कीमत लगभग 21 लाख रुपए बताई जा रही है. खमतराई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 41, 379 के तहत कार्रवाई किया है. खमतराई पुलिस ने आरोपी से कोयला लाने रखने और बेचे जाने के संबंध में विस्तार से पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें: बिलासपुर में सट्टा के खिलाफ कार्रवाई, 7 आरोपी गिरफ्तार

यार्ड में पुलिस की दबिश: खमतराई थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने बताया कि "खमतराई थाना क्षेत्र में शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रावणभाठा इंडस्ट्रियल एरिया में रवि गोयल अपने किराए के यार्ड में अवैध रूप से कोयला का डंप करत था. शिकायत के आधार पर खमतराई पुलिस ने दबिश देकर उस यार्ड में खड़े 2 हाइवा वाहन (15 लाख रुपये) को जब्त कर लिया. साथ ही 100 टन अवैध कोयला (6 लाख रुपए) बरामद किया है. कुल कीमत लगभग 21 लाख रुपए बताई जा रही है."

खमतराई पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर यार्ड में दबिश दिया. अवैध रूप से रखे कोयले के संबंध में आरोपी रवि गोयल कागजात और दस्तावेज मांगे जाने पर आरोपी ने कोई भी दस्तावेज पेश नहीं किया. जिसके बाद पुलिस ने कोयला चोरी के होने का केस दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी रवि गोयल को गिरफ्तार कर लिया है. कोयले के बारे में जानकारी पुलिस जुटा रही है.

रायपुर: राजधानी रायपुर की खमतराई पुलिस ने अवैध कोयले कारोबार के खिलाफ कार्रवाई किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने दो हाइवा वाहन भी जब्त किया है. जब्त किए गए अवैध कोयला और हाइवा वाहन की कीमत लगभग 21 लाख रुपए बताई जा रही है. खमतराई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 41, 379 के तहत कार्रवाई किया है. खमतराई पुलिस ने आरोपी से कोयला लाने रखने और बेचे जाने के संबंध में विस्तार से पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें: बिलासपुर में सट्टा के खिलाफ कार्रवाई, 7 आरोपी गिरफ्तार

यार्ड में पुलिस की दबिश: खमतराई थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने बताया कि "खमतराई थाना क्षेत्र में शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रावणभाठा इंडस्ट्रियल एरिया में रवि गोयल अपने किराए के यार्ड में अवैध रूप से कोयला का डंप करत था. शिकायत के आधार पर खमतराई पुलिस ने दबिश देकर उस यार्ड में खड़े 2 हाइवा वाहन (15 लाख रुपये) को जब्त कर लिया. साथ ही 100 टन अवैध कोयला (6 लाख रुपए) बरामद किया है. कुल कीमत लगभग 21 लाख रुपए बताई जा रही है."

खमतराई पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर यार्ड में दबिश दिया. अवैध रूप से रखे कोयले के संबंध में आरोपी रवि गोयल कागजात और दस्तावेज मांगे जाने पर आरोपी ने कोई भी दस्तावेज पेश नहीं किया. जिसके बाद पुलिस ने कोयला चोरी के होने का केस दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी रवि गोयल को गिरफ्तार कर लिया है. कोयले के बारे में जानकारी पुलिस जुटा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.