रायपुर: धरसीवा थाना अंतर्गत पुलिस ने दो अलग अलग जगहों पर मुखबिर की सूचना पर लाखों रुपए की चोरी के कबाड़ के साथ दो आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक आरोपी छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले का रहने वाला है और दूसरा आरोपी ओडिशा के कंधमाल जिले का रहने वाला है. दोनों आरोपियों से चोरी का कबाड़ जब्त करने के साथ ही परिवहन कर रहे ट्रक को भी जब्त कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ धरसींवा थाना में धारा 379 के तहत कार्रवाई की गई है.
चोरी के कबाड़ के साथ आरोपी गिरफ्तार: मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने बिलासपुर से रायपुर की ओर आ रहे ट्रक को सिलतरा के औद्योगिक क्षेत्र के पास रोककर चेकिंग की. ट्रक ड्राइवर के पास कबाड़ के कोई भी वैध दस्तावेज नहीं पाया गया. इसके साथ ही मुखबिर से मिली दूसरी सूचना धरसीवां थाना अंतर्गत धनेली स्थित ढाबा के पास ट्रक को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें भी चोरी का कबाड़ मिला. दोनों आरोपियों को चोरी के कबाड़ के साथ ही दोनों के ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया.- धरसीवां थाना प्रभारी नरेश देवांगन
Bhilai : सूने मकानों में चोरों का धावा, लाखों के जेवर और नकदी चोरी
चोरी के कबाड़ की कीमत लगभग 6 लाख 60 हजार रुपये बताई जा रही है. चोरी के कबाड़ का वजन लगभग 20 हजार किलोग्राम है. कबाड़ चोरी के मामले में एक आरोपी सतीश कुमार बरेठ छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले का रहने वाला है, और दूसरा आरोपी बिम्बाधर बिसोई ओडिशा का रहने वाला है.