प्रदेश में जंगली जानवरों के तस्करों को पकड़ने में पुलिस के हाथ एक बार फिर बड़ी सफलता लगी है. गरियाबंद मैनपुर से तेंदुए दो शावकों को रायपुर लाया जा रहा था. सूचना के आधार पर पुलिस ने सजगता दिखाते हुए आरोपियों को धर दबोचा. आरोपियों के पास से तेंदुआ के दोनों शावकों को बरामद कर लिया गया है.
पुलिस उपमहानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को वाईड लाइफ जानवरों की तस्करी से संबंधित सूचना मिली थी. जिसके आधार पर जिले के सभी थानों में आरोपियों स्कैच जारी कर नाकेबंदी के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
पढ़ेः-तबीयत बिगड़ने के बाद अब निजी अस्पताल में भर्ती हुए अमित जोगी
पुलिस विभाग ने तस्करों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन कर जिले के बार्डर इलाके में रवाना किया था. स्कैच के आधार पर पुलिस टीम ने नाके पर दो संदिग्धों से पुछताछ की और वाहन की तलाशी के दौरान वाहन से तेंदुआ के दो शावक को बरामद किया.
नाकेबंदी में पकड़े गए दोनों आरोपियों के नाम मोहम्मद साबिर अली और राकेश निषाद हैं, जो की रायपुर के चूना भट्ठी इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस आरोपियों से पुछताछ कर रही है. मौके से बरामद किए गए तेंदुआ के शावकों को वन विभाग को सौंप दिया गया है.