रायपुर : देश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस से बचाव और नियंत्रण के लिए शासन और प्रशासन लगातार प्रयासरत है, जिससे कि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके. कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. मंगलवार को बिना मास्क पहने राजधानी में घूमने वालों का पुलिस ने चालान काटा.
कटे लोगों के चालान
नियम तोड़ने वालों पर पुलिस प्रशासन ने रायपुर पुलिस ने लोगों पर कार्रवाई की. पुलिस ने रायपुरा चौक में शाम 7 बजे के बाद बिना कारण घूमने वाले, बिना मास्क पहने बाहर निकलने वाले लोगों के चालान काटे. साथ ही लोगों को समझाइश देकर छोड़ दिया गया.
पढ़ें : रास्ते में गाड़ी रोककर हजारों लूटने वाले 2 गिरफ्तार, 3 आरोपी फरार
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को कम करने के लिए लॉक डाउन की तिथि 31 मई तक बढ़ा दी गई है. राज्य में शाम 7 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक टोटल लॉक डाउन का आदेश दिया गया है, जिससे कि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके. शाम 7 बजे के बाद भी कुछ लोग बिना किसी कारण सड़कों पर घूम रहे हैं. शासन द्वारा बनाये गए नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. कोरोना संक्रमण को लेकर अब भी जागरूक नहीं हो रहे हैं. वहीं लगातार राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. शासन-प्रशासन आम जन को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सोशल डिस्टेंंसिंग का पालन करने की हिदायत दे रही है. बावजूद इसके लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.