रायपुर: रायपुर मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. इससे पहले अगस्त के पहले सप्ताह में 4 दिनों तक झमाझम बारिश हुई थी. लेकिन उसके बाद बारिश पर ब्रेक लग गया है. बारिश नहीं होने के कारण तेज धूप की वजह से गर्मी और उमस भी बढ़ गई है. अब एक बार फिर प्रदेश में बारिश होने के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश में कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया है.
क्यो है येलो अलर्ट? : रायपुर मौसम विभाग के वैज्ञानिक संजय बैरागी ने बताया, "आज प्रदेश में बारिश हो सकती है. मानसून द्रोणिका अभी हिमालय की तराई वाले क्षेत्र में फैली हुई है. दक्षिण पश्चिम बांग्लादेश और उसके आसपास एक सिस्टम बना हुआ है. इसके प्रभाव से प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. एक दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है."
बारिश थमने से शहरों का तापमान बढ़ा: छत्तीसगढ़ में पिछले एक सप्ताह से बारिश थम गई है. जिसकी की वजह से प्रदेश के शहरों में अधिकतम तापमान 28 डिग्री से 36 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. मंगलवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान डोंगरगढ़ में अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं रायपुर का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री मापी गई थी. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री रहा. अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री दर्ज किया गया. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री दर्ज किया गया है.