रायपुर: प्रदेश में पिछले तीन चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है. राजधानी रायपुर में भी पिछले 24 घंटे से लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है. जिसके कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति है. लगातार बारिश के कारण राजधानी की मुख्य सड़कें भी पानी से लबालब हो गई हैं. जिसके कारण लोगों को आने जाने में असुविधा हो रही है.
सरकार की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल: रायपुर समेत प्रदेश के अन्य नगरी निकाय क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति है. इसी मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कांग्रेस सरकार की काम करने के तरीकों पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने सभी नगरीय निकायों में अधिकारियों के रवैये, कमीशन के खेल और करप्शन को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है.
"प्रदेश के अधिकांश नगर निगम ,नगर पालिका, नगर पंचायत में कांग्रेस के लोग विराजमान हैं. दुर्भाग्य की बात यह है कि सभी नगरीय निकायों में सारे लोग कमीशन और करप्शन में बिजी हैं. उन्हें तांकने झांकने की कहां फुर्सत रहती है. वे लोग काला चश्मा लगाकर नालियों को देखते हैं. रायपुर ही नहीं पूरे प्रदेश की ही ऐसी हालत है." - नारायण चंदेल, नेता प्रतिपक्ष
chhattisgarh weather: 2 घंटे की झमाझम बारिश में इस तरह डूबी राजधानी |
धमतरी में बारिश से बाढ़ जैसे हालात, प्रशासन ने संभाला मोर्चा |
भारी बारिश से बिलासपुर शहर पानी-पानी, निगम के दावों की खुली पोल |
"नगर निगम को नाव की व्यवस्था करनी चाहिए": नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बारिश के दौरान हो रहे जलभराव और लोगों की परेशानी को देखते हुए प्रदेश सरकार पर तंज कसा है. नारायण चंदेल ने कहा, "हर बरसात में नगर निगम को नाव की बोट की व्यवस्था करनी चाहिए. ताकि आम नागरिकों को मेन रोड में आने जाने में दिक्कत है ना हो. शहर की हर कॉलोनी में आवश्यक रूप से स्पेशल फोर्स को तैयार रखना चाहिए."
सरकार को घेरने कोई मौका नहीं चूक रही भाजपा: छत्तीसगढ़ में इस के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावी साल होने के चलते भाजपा सहित पूरा विपक्ष राज्य की कांग्रेस सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं चूक रही है. साफ साफाई से लेकर सड़कों की बदहाल स्थिति भी चुनावी मुद्दों में शामिल हैं.