रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री 23 जून को होने के बाद यह पूरे प्रदेश में सक्रिय हो गया है. कुछ जगहों पर अच्छी बारिश हुई है और कुछ जगहों पर अभी भी बारिश की रफ्तार कम है. जिससे किसान परेशान है. हालात ये है कि अब तक रोपा भी नहीं हो पाया है. शुक्रवार को राजधानी में हल्के बादल छाए रहने के साथ ही धूप निकलने की वजह से गर्मी और उमस से लोग परेशान हो रहे हैं. शनिवार की सुबह राजधानी में हल्की बूंदाबांदी हो रही है.
छत्तीसगढ़ में आज का मौसम: मौसम विभाग की माने तो शनिवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश की भी चेतावनी है.
एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात उत्तर ओडिशा और उससे लगे गंगेटिक पश्चिम बंगाल और झारखंड के ऊपर स्थित है. जो 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला हुआ है. मानसून द्रोणिका गंगानगर, नारनौल, ग्वालियर, सीधी, अंबिकापुर, झारसुगुड़ा, चांदवाली और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक फैली हुई है. एक उत्तर दक्षिण द्रोणिका उत्तर ओडिशा के ऊपर स्थित चक्रवाती चक्रवात असम तक 1.5 किलोमीटर से 3.1 किलोमीटर तक फैला हुआ है.- मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा
बीजापुर में बाढ़ से उफान पर नदी नाले: दक्षिण छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश हो रही है. अब तक सबसे ज्यादा 1008.6 मिलीमीटर बारिश बीजापुर में हुई है. यहां औसत से 70 प्रतिशत बारिश हो चुकी है. बारिश के कारण नदियां उफान पर है तो कई इलाकों का संपर्क पूरी तरह कट चुका है. सीमावर्ती राज्य महाराष्ट्र और तेलंगाना के इलाकों में भी रिकॉर्ड तोड़ बारिश के कारण बीजापुर को तेलंगाना और महाराष्ट्र से जोड़ती सड़क पर आवागमन पिछले 24 घंटे से भी ज्यादा समय से ठप है. भोपालपटनम ब्लॉक से 15 किमी दूर महाराष्ट्र के सोमनपल्ली को जोड़ती सड़क पर नाले का जलस्तर बढ़ गया है. तेलंगाना रूट पर गंगाराम के पास की सड़क पूरी तरह से डूब गई है. दोनों ही अंतरराज्यीय मार्ग पर बीजापुर से गुजरने और इस तरफ आने वाली गाड़ियों के पहिये थम गए है.
गंगारम में फंसे कुछ यात्री पहाड़ी रास्ते से होकर पैदल चलकर भोपालपटनम पहुंचे. कई यात्रियों के फंसे होने की सूचना है. भोपालपटनम से तेलंगाना मार्ग बंद है. वारंगल में बीजापुर के यात्री भी फंसे हुए हैं.
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: शुक्रवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 25 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 26.5 न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 33.5 और न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री दर्ज किया गया.