रायपुर: रायपुर में राखी के दिन एक शख्स ने आत्महत्या कर ली. शख्स की बहन और भांजे की मौत हो गई थी. सदमे में आकर शख्स ने भी अस्पताल के दूसरी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला जिले के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है. 24 साल के नरेंद्र कुमार सहरिया कबीरधाम का रहने वाला था. रक्षाबंधन के एक दिन पहले नरेंद्र कुमार ने अपनी बहन को राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के निजी अस्पताल वी केयर में भर्ती कराया था. उसकी बहन ने एक बेटा को जन्म दिया. हालांकि जन्म के बाद बच्चे की मौत हो गई. वहीं, रक्षाबंधन के दिन सिकल सेल बीमारी से ग्रसित नवजात बच्चे की मां की भी मौत हो गई. दोनों की मौत से आहत नरेन्द्र ने बुधवार की शाम को अस्पताल के दूसरे मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर लिया.
राजेंद्र नगर थाना अंतर्गत निजी अस्पताल वी केयर से एक युवक की दूसरे माले से कूदकर मौत की खबर मिली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.मृतक के परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है. -अर्चना धुरंधर, थाना प्रभारी, राजेंद्र नगर
राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के निजी अस्पताल वी केयर से एक युवक की दूसरे माले से कूद गया. युवक की मौत हो गई. शव के पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मृतक के परिवार वालों से पूछताछ कर रही है.